Team India: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक से बढ़कर एक तेज गेदबाज पैदा हुए हैं. एक समय था जब भारतीय टीम (Team India) में स्पिनर्स का बोलबाला था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया में तेज गेंदबाज आने लगे जिनकी घातक गेंदबाजी के सामने विरोधी टीम पूरी तरह से सरेंडर कर जाती थीं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में भारत को ऐसे खिलाड़ी मिले, जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से घातक गेंदबाज बन सकते थे, लेकिन उन्हें लंबे समय तक भारतीय टीम में जगह नही मिली और ये जल्दी ही भारतीय टीम (Team India) से बाहर हो गये.
आइए कौन से हैं वो गेंदबाज जो भारतीय टीम (Team India) के महान और घातक गेंदबाज बन सकते थे, लेकिन लंबे समय से मौका न मिलने की वजह से वो जल्दी ही बाहर हो गये.
Team India: इरफान पठान
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत के लिए 2004 में डेब्यू किया, जिस समय इरफान पठान ने डेब्यू किया था, उनकी गेंद में ऐसी स्विंग और स्पीड थी, जिसे खेलना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. इरफान पठान को साल 2004 में आईसीसी की तरफ से ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला था.
इरफान पठान की गेंदबाजी का शुरुआत में हर कोई दीवाना था, लेकिन जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच बने तो उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू किया और उनकी गेंदबाजी धीरे-धीरे बेअसर होने लगी और उन्हें टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए कुल 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 24 टी-20 मैच खेले हैं.
रूद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह)
रूद्र प्रताप सिंह (R P Singh) को आरपी सिंह के नाम से जाना जाता है. आरपीसिंह जब भारतीय टीम में आए तो उनकी गेंदबाजी में वही स्विंग थी, जो इरफान पठान की गेंदबाजी में हुआ करती थी, लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे आरपी सिंह की गेंदबाजी से वो पैनापन और स्विंग खत्म होने लगी.
इसके बाद आरपी सिंह ने भारत (Team India) को महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 जीताने में अहम भूमिका निभाई. अब बात करें आरपी सिंह के करियर की तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच, 58 वनडे मैच और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए हैं.
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया. इस दौरान उनकी गेंदबाजी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. मोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत में स्विंग और स्लोअर गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.
उनके इसी प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम (Team India) में उन्हें आईसीसी विश्व कप 2015 में जगह दिया गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया. हालांकि उसके बाद मोहित शर्मा के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और वो भारतीय टीम से बाहर हो गये. मोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 26 वनडे मैच और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.