साल 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान इस समय आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं। जहीर खान की मौजूदगी में टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मदद मिलती है। अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से विपक्षी टीम की नाक में दम करने वाले जहीर खान ने हाल ही में अपनी दिली ख्वाईश जाहिर की हैं। जहीर ने कुछ ऐसा कह दिया है जो समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
जहीर खान ने किया खुलासा बताया
गुजरात की टीम के मेंटॉर जब कोलकाता में एक भारत कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां पर उनसे भारतीय टीम की कोचिंग की संभावना पर भी सवाल किया गया होस्ट में मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि, “बिना आवेदन किया ऐसा पद कैसे प्राप्त किया जा सकता है।” उसने फिर से एक बार इस सवाल को दोहराया जिसके बाद जहीर ने जवाब देते हुए कहा कि, “टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात होगी।”
मुंबई साथ पहले भी काम कर चुके हैं जहीर खान
बता दें कि जहीर लखनऊ की टीम के साथ जुड़ने से पहले मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निर्देशक ग्लोबल डेवलपमेंट के प्रमुख और गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। आईपीएल के वर्तमान सीजन में वह लखनऊ जॉइंट्स के साथ अपनी मेंटरशिप कर रहे हैं। वही खिलाड़ी इस बात को मानते हैं कि आईपीएल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
जहीर खान का क्रिकेट करियर
साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले जहीर खान ने अपने करियर में अभी तक 92 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 311 विकेट लिए। जबकि 39 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 610 विकेट लिए हैं। वही 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। बात अगर आईपीएल में उनके प्रदर्शन की करें तो अभी तक वह मुंबई इंडियन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली जैसी टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 100 मुकाबला खेलते हुए 102 विकेट लिए हैं। साल 2017 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई और 2024 में लखनऊ के साथ बतौर मेंटोर जुड़ गए।