युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा को मौका, ऋषभ पंत बाहर, संजू को मौका, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम ऐलान!
युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा को मौका, ऋषभ पंत बाहर, संजू को मौका, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम ऐलान!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की डेड लाइन खत्म होने तक कई टीमों ने अब तक अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज करेगा. 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के बाद 20 फरवरी को भारत अपने पहले मैच से आगाज करेगा. भारतीय टीम की इस बीच मिली हार के बाद कप्तान रोहित और कोच गौतम गंभीर पर प्रदर्शन के बेहद दबाव है.

ऐसे में भारत इस ट्रॉफी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगा. इस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले क्रिकेट पंडितों ने पानी भविष्यबाड़ी करनी शुरू कर दी है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज  हरभजन सिंह ने अपनी भारत की टीम का ऐलान कर दिया है.

युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा को मौका

भारतीय टीम से अभी बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल की वापसी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड में नहीं  हुआ है. वही हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी में युजवेंद्र चहल को मौका दिया है. बता दें चहल के टी20 का आंकड़ा बेहद शानदार है और अनुभवी भी है उनको टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. चहल टी20 विश्वकप का भी हिस्सा थे. वही भज्जी ने युवा खिलाड़ियों में तिलक वर्मा को भारतीय टीम में मौका दिया है. तिलक ने हाल ही में टी20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक पे शतक ठोका था.

ऋषभ पंत बाहर, संजू को मौका, जडेजा को बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने अपना दावा ठोक दिया है. उन्होंने हाल ही में टी20 में ओपनिंग करते हुए बैक टू बैक शतक ठोका चुके है. अब इंग्लैंड के खिलाफ फिर शतक ठोकते है तो उनका मौका मिल सकता है. वही हरभजन सिंह ने भी संजू की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया है. वही जडेजा  की जगह हरभजन सिंह ने अक्षर पटेल को शामिल किया है. हरभजन ने इस पर बोलते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को चुना जाना चाहिए। मुझे लगता है कि संजू को तरजीह दी जानी चाहिए क्योंकि वह साउथ अफ्रीका में खेल चुके हैं. ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला था, लेकिन यह लंबा दौरा था, इसलिए अगर उन्हें आराम दिया जाता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, नीतीश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:IND vs ENG: यशस्वी-रोहित ओपनर, श्रेयस-केएल राहुल को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम