yuzvendra chahal and dhanashree
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक तो भारतीय क्रिकेटर को कितनी देनी होगी प्रॉपर्टी, जानिए क्या कहता है नियम

भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के जिंदगी में आज कल काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इस समय आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर काफी लंबे समय से खबर चल रही थी, लेकिन अब अधिकारिक तौर पर दोनों का तलाक होना है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमली कोर्ट को आदेश दिया है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा पर 20 मार्च तक फैसला लिया जाए, क्योंकि युजवेंद्र चहल 22 मार्च से आईपीएल खेलने में व्यस्त हो जायेंगे.

60 करोड़ नही इतने में होगा युजवेंद्र चहल का तलाक

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें जब आई थी तो इसके साथ ही ये अफवाह उड़ी थी कि धनश्री वर्मा ने 60 करोड़ के एलिमनी की मांग की है, लेकिन धनश्री के वकील ने इस खबर को बकवास बताया था. हालांकि अब खबर आ रही है कि युजवेंद्र चहल इस तलाक के लिए अपनी पत्नी को 4.5 करोड़ रूपये एलिमनी देंगे.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा के केस में कोर्ट ने 6 महीने के कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया है, गौरतलब है कि जब भी कोई कपल तलाक लेता है, तो कोर्ट की तरफ से दोनों कपल को 6 महीने का समय दिया जाता है और 1 महीने का और अतिरिक्त समय दिया जाता है, अगर इन 7 महीनों में भी बात नही बनती तो तलाक दे दिया जाता है.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के मामले में कोर्ट को ये सम्भावना नही दिख रही है, इसीलिए कोर्ट ने इसे माफ़ किया है और दोनों को 20 मार्च को तलाक देने की तारीख तय की है.

पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज करने का फैसला किया था. इसके बाद चहल ने अपना नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रजिस्टर कराया था, जहां पंजाब किंग्स ने उन पर बोली लगाई और 18 करोड़ की मोटी रकम देकर उन्हें अपने टीम में शामिल किया.

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक मजबूत टीम तैयार की है. आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान बनाया है.

ALSO READ: IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की छोड़ी कप्तानी, नया कप्तान का नाम खुद किया ऐलान