टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने निजी जिंदगी से लेकर क्रिकेट की जिंदगी के कई अहम खुलासे किए हैं। इसी इंडरव्यू के दौरान चहल (Yuzvendra Chahal) ने खुलासा किया साल 2019 के विश्वकप के दौरान उन्होंने विराट कोहली को बाथरूम में रोते हुए देखा था।
भारतीय स्टार गेंदबाज Yuzvendra Chahal ने राज शमनी के साथ पॉडकास्ट में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने निजी जिंदगी से लेकर किक्रेट के मैदान में हुए उन क्षणों के बारे में बात की जो उनकी जिंदगी के अहम हिस्सा बन गए। इस दौरान उन्होंने हाल ही में धनश्री वर्मा के साथ हुए तलाक, क्रिकेट के मैदान में अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलने के अनुभव के बारे में बात की।
विराट कोहली और रोहित की कप्तानी में खेलें Yuzvendra Chahal
इंटरव्यू के दौरान Yuzvendra Chahal ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में क्रिकेट के मैदान में खेलने के बारे अपनी राय रखी। इसके साथ ही मॉडल धनश्री वर्मा से अपने तलाक और इस दौरान उनको हुई दिक्कतों को उन्होंने खुलकर सामने रखा। इस दौरान साल 2019 में हुए विश्वकप में मिली हार के बारे में भी बात की।
विश्वकप में हार और बाथरूम में रोए सभी खिलाड़ीः
Yuzvendra Chahal ने पॉडकास्ट के दौरान कहा, मैं आखिरी बल्लेबाज था, जब मैं क्रास कर रहा था तो उसकी आंखों में आंसू थे। कहा कि 2019 विश्वकप के दौरान मैंने सभी खिलाड़ियों को बाथरूम में रोते हुए देखा । इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में अपनी राय को प्रस्तुत किया। बकौल चहल, रोहित भैया जिस तरह से मैदान पर खेलते हैं, वो मुझे बेहद पसंद है। वो बहुत अच्छे कप्तान है। विराट भैया के साथ, वो जो ऊर्जा लेकर आते हैं, वो हर दिन एक जैसी ऊर्जा होती है। ये बढ़ते दिन के हिसाब से ऊपर ही जाएगी, नीचे नहीं।
बता दें कि साल 2019 के विश्वकप में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रनआउट होने के साथ ही विश्वकप में भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा था। कीवी टीम ने भारत को 18 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। भारत को मैच को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला था।