Yuzvendra Chahal and Rishabh Pant

भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में मौका तो मिला, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद ब युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया से दूर दूसरे देश में खेलने पहुंचे हैं.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया से नजरअंदाज होने के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. युजवेंद्र चहल ने काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर के साथ करार किया है और उसके लिए वो इंग्लैंड भी पहुंच गये हैं.

Yuzvendra Chahal पहले भी खेल चुके हैं काउंटी क्रिकेट

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के इस सीजन काउंटी क्रिकेट खेलने की बात करें तो वो अपना अंतिम वनडे कप मैच केंट के खिलाफ खेलेंगे. वहीं इसके बाद वो आखिरी 5 चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. बात अगर युजवेंद्र चहल की करें तो इससे पहले भी वो काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.

काउंटी सीजन 2023 में युजवेंद्र चहल केंट टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वो नॉर्थम्पटनशर की टीम का हिस्सा होंगे. युजवेंद्र चहल को लेकर नॉर्थम्पटनशर के हेड कोच जॉन सैडलर ने कहा कि

“युजवेंद्र चहल एक और हाई प्रोफाइल विदेशी प्‍लेयर हैं. उनके पास काफी अनुभव और स्किल है. उनका रिकॉर्ड अपने आप में सब कुछ बयां करता है. उनकी विकेट लेने की क्षमता हमारी गेंदबाजी को मजबूती देगी.”

 

भारत के लिए अब तक कैसा रहा है Yuzvendra Chahal का प्रदर्शन

  • युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 11 जून 2016 को भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था. युजवेंद्र चहल ने ये मैच 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था.
  • बात करें युजवेंद्र चहल के अंतिम वनडे मैच की तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
  • युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक कुल 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसके 69 पारियों में उन्होंने 121 विकेट झटके हैं. वनडे में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वनडे में 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • युजवेंद्र चहल ने अपना टी20 डेब्यू भी जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 18 जून 2016 में किया था. वहीं उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
  • टी20 में भी युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत के लिए उन्होंने कुल 80 टी20 मैच के 79 पारियों में 96 विकेट झटके हैं. उनके टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट झटके हैं.
  • युजवेंद्र चहल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है. जब तक रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं, तब तक युजवेंद्र चहल का खेलना मुश्किल ही है.

ALSO READ: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएगा ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, पिछले 2 आईपीएल सीजन में नहीं आया था नजर