Darius Visser Breaks Yuvraj Singh World Record

Yuvraj Singh 17-Year Old World Record Broken by Darius Visser: आईसीसी टी20 विश्व कप सब रिजनल ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के मुकाबले के दौरान एक ऐसा कारनामा देखने को मिला, जिसने कई साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गौरतलब है कि ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के मुकाबले में एक ओवर में 39 रन बने हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम दर्ज था, जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) में इंग्लैंड (England Cricket Team) के स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के खिलाफ 6 गेंदों में 36 रन बनाए थे. युवराज सिंह ने इस दौरान हर एक गेंद पर छक्का जड़ा था और विश्व रिकॉर्ड बना दिया था, लेकिन अब 17 सालों बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का ये विश्व रिकॉर्ड टूट गया है.

डेरियस विसर ने तोड़ा Yuvraj Singh का विश्व रिकॉर्ड

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का ये विश्व रिकॉर्ड गेंदबाज की गलती की वजह से टूटा. गेंदबाज की गलती का फायदा बल्लेबाज डेरियस विसर ने खूब उठाया और एक ओवर में 39 रन जड़कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के विश्व रिकॉर्ड को 17 सालों बाद तोड़ दिया है.

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में वानूआतू का सामना समोआ की टीम के साथ हुआ. इस दौरान 28 साल के बल्लेबाज डेरियस विसर (Darius Visser) ने वानूआतू  के खिलाफ मैच में समोआ की पारी के 15वें ओवर में विरोधी टीम के तेज गेंदबाज नलिन निपिको के खिलाफ 39 रन कूट डाले.

नलिन निपिको अपने ओवर में 3 नो बॉल डाले, जिस पर बल्लेबाज डेरियस विसर ने 9 गेंदों के इस ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े और 3 नो बॉल की वजह से 39 रन कूट डाले.

कौन है डेरियस विसर?

डेरियस विसर की बात करें तो वो समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. डेरियस विसर पहले सेंट जॉर्ज डिस्ट्रिक्ट और सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए सिडनी ग्रेड क्रिकेट खेला करते थे, अपने तीसरे T20I मैच में  शतक बनाने वाले पहले समोआ भी बन गए. वह सिडनी यूनिवर्सिटी और न्यूिंगटन कॉलेज में क्रिकेट के भी कोच हैं.

डेरियस विसर आज दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, आज उन्होंने काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. डेरियस विसर ने आज 62 गेंदों में धुआंधार अंदाज में 132 रनों की पारी खेली, जिसमें 28 सालों के इस युवा अनजान बल्लेबाज ने 14 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके साथ ही समोआ के तरफ से अपने तीसरे ही मैच में शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

कैसे बने एक ओवर में 39 रन?

पहली गेंद – 6
दूसरी गेंद – 6
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद – नो बॉल- 1
चौथी गेंद- 6
पांचवीं गेंद – 0 (कोई रन नहीं)
छठी गेंद – नो बॉल (1)
छठी गेंद- नो बॉल पर छक्का (6+1)
छठी गेंद- 6

1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

39 — डेरियस विसर (समोआ) Vs वैन, 2024

36 — युवराज सिंह (Yuvraj Singh) (भारत) Vs इंग्लैंड, 2007

36 — कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) Vs श्रीलंका, 2021

36 — रोहित शर्मा/रिंकू सिंह (भारत) Vs अफ़ग़ानिस्तान, 2024

36 — दीपेन्द्र सिंह ऐरी (नेपाल) Vs कतर, 2024

36 — निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज )Vs अफ़ग़ानिस्तान, 2024

ALSO READ: “भारत का दबदबा खत्म करना जरूरी” स्टीव स्मिथ ने भारत को बताया दुनिया की बेस्ट टीम, साथ ही टीम इंडिया के खिलग उगला जहर