भारत (Team India) को दो-दो वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक फौलादी खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट Playing 11 बनाई है। युवराज सिंह ने Playing 11 में कई सारे धुरंधर क्रिकेटर के साथ-साथ मौजूदा समय के महान खिलाड़ियों का भी चुनाव किया है।
अपनी ऑल Playing 11 में खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को भी जगह दी है। लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इस Playing 11 में युवराज ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को शामिल नहीं किया है।
Yuvraj Singh ने चुनी सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम Playing 11
बता दे की टीवी एंकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शेफाली बग्गा के साथ एक बार फिर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरव्यू के दौरान अपनी ऑल टाइम बेस्ट Playing 11 का ऐलान किया हैं। युवराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सचिन तेंदुलकर को जहां बतौर सलामी बल्लेबाज प्लेइंग 11 में जगह दी है तो वही तेंदुलकर के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की पोंटिंग को चुना है। जबकि रोहित शर्मा को नंबर तीन और नंबर चार पर विराट कोहली को जगह दी है।
View this post on Instagram
निचले क्रम में बल्लेबाजों के साथ इन ऑलराउंडर को मिला मौका
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नंबर पांच के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स का चुनाव किया है। युवराज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 और विकेटकीपर के तौर पर एडम गिलक्रिस्ट को मौका दिया है, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चुना है। बता दें अपने समय में युवराज और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच 36 का आंकड़ा हुआ करता था।
स्पिन गेंदबाज के साथ तेज गेंदबाज को मौका
युवराज ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के तौर पर मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न को शामिल किया है तो वही तेज गेंदबाज के रूप में वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को बतौर तेज गेंदबाज सुना है जबकि खुद को 12 वे खिलाड़ी के तौर पर चुना है।
युवराज सिंह द्वारा चुनी गई जो टाइम बेस्ट प्लेइंग 11-
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ।