भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से अभी हाल ही में एक सवाल पूछा गया, जिसका जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया. भारत (Team India) को 2 विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से पूछा गया कि वो जिंदगीभर किस बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी करना चाहेंगे?
युवराज सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए न तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम लिया और न ही विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया. ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के ऑल टाइम महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, वहीं उन्होंने इस लिस्ट से भारत के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भी बाहर रखा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कई ऐतिहासिक और मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने इस लिस्ट में उन्हें भी जगह नही दी है.
Yuvraj Singh ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ “यह या वह” सत्र के दौरान, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से पूछा गया कि वह किस खिलाड़ी के साथ अपनी पूरी जिंदगी बल्लेबाजी करना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने कहा कि “अगर ऐसा हुआ तो वो रोहित शर्मा को चुनेंगे?”
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस दौरान कहा कि
“मैं अपनी बल्लेबाजी शैली नहीं जानता, शायद बड़ा हिटर, शायद रोहित शर्मा.”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे खिलाड़ी और बल्लेबाज हैं, जो खुद के लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलते हैं. रोहित शर्मा ने हमेशा ही निर्भय होकर टीम हित में बल्लेबाजी की है. रोहित शर्मा को अभी हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 और विश्व कप 2023 के दौरान भी तेज शुरुआत करते हुए देखा गया था.
रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान हैं और 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करने को चेन्नई पहुंच चुके हैं.
रोहित शर्मा का कैसा रहा है अब तक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत निचलेक्रम के बल्लेबाज के तौर पर की थी, हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम इंडिया में उतारना शुरू किया और अब वो भारत के सबसे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 59 टेस्ट मैच, 265 वनडे मैच और 159 मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं.
रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेले 59 मैचों में 45.46 के औसत से 4137 रन, तो 265 वनडे मैचों में 49.16 के शानदार औसत से 10866 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा के नाम 159 टी20 मैचों में 32 के औसत से 4231 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट में 12 शतक और 17 अर्धशतक, तो टी20 क्रिकेट में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वनडे में इस खिलाड़ी ने 31 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमे 3 दोहरे शतक शामिल हैं.