yuvraj singh biopic actor

भारत (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के फैंस के लिए एक बेहद ही खुशखबरी आई है. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह की बायोपिक आने वाली है. इस खबर की पुष्टि खुद युवराज सिंह और फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने किया है. उन्होंने युवराज सिंह की बायोपिक की खुशखबरी एक एक पोस्ट के जरिए दी और इसे कन्फर्म न्यूज़ बताया है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) और आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, इसके अलावा उन्होंने गेंद और बल्ले से योगदान के साथ ही फील्डिंग में भी भारत को कई मैच जीतने में मदद की. युवराज सिंह ने कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, जो बाकिलेतारीफ़ है.

ये अभिनेता निभा सकता है Yuvraj Singh की भूमिका

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की ये बायोपिक कब रिलीज होगी और कौन इस बायोपिक में मुख्य भूमिका में नजर आएगा ये तो अभी कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन युवराज सिंह की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचांदका प्रोड्यूस कर रहे है ये बिलकुल ही कन्फर्म है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने एक ट्वीट किया है, जिसमे एक तस्वीर में युवराज सिंह अपनों बायोपिक के दोनों प्रोड्यूसर के साथ नजर आ रहे हैं.

वहीं बात करें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की उनके बायोपिक में भूमिका निभाने वाले कलाकार की तो युवराज सिंह के इस बायोपिक में उनकी भूमिका उभरते हुए युवा कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी और बॉलीवुड के मझे हुए कलाकार रणबीर कपूर में से कोई एक निभा सकता है. सिद्धांत चतुर्वेदी ने कुछ समय पहले ही युवराज सिंह के बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने की इच्छा जताई थी.

वहीं रणबीर कपूर इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की भूमिका निभा चुके हैं. संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर को पहचान पाना मुश्किल था, वो बिलकुल ही संजय दत्त की तरह दिख रहे थे.

महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक हुई थी हिट

महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक काफी हिट हुई थी, इस बायोपिक में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई थी. सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की थी, महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह की भूमिका को जन्मो-जन्मो तक याद किया जायेगा.

महेंद्र सिंह धोनी की तरह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बायोपिक काफी हिट हो सकती है, क्योंकि युवराज सिंह के कई ऐसे राज हैं, जो उनके फैंस को अब तक पता नहीं है, एक बार जब उनकी बायोपिक आएगी तो उनके जिंदगी के उतार चढ़ाव को फैंस को जानने का मौका मिलेगा.

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 एक ओवर में बने 39 रन, 28 सालों के इस अनजान बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज सिंह का 17 सालों पुराना 1 ओवर में 36 रनों का विश्व रिकॉर्ड