Yograj Singh Team India

Yograj Singh: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) के बीच होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत (Team India) और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने 7 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी है. इंग्लैंड की टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो उसका 1 मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुआ था.

भारतीय टीम, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में 5वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 1 बार ही आईसीसी टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम कर सकी है. भारतीय टीम ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को हराकर पहली और आखिरी बार टी20 विश्व कप जीता है. इसके बाद से भारतीय टीम दोबारा कभी आईसीसी टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है.

Yuvraj Singh के पिता Yograj Singh ने दिया बेतुका बयान

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल से पहले ही एक ऐसा बयान दिया है, जो बेहद बेतुका है. योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कहा है कि इस बार भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीत सकती है, क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

योगराज सिंह (Yograj Singh) का टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की भविष्यवाणी करना तो सही है, लेकिन इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी का नाम घसीटना बेहद ओछी हरकत है. वहीं योगराज सिंह ने ये भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का ख़िताब नहीं जीत सकी ये भी धोनी के कर्मो का फल है.

वहीं योगराज सिंह (Yograj Singh) ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की तारीफ़ भी की और अपने बेटे युवराज सिंह के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आईसीसी एंबेसेडर बनने के लिए बधाई दी और साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के युवराज सिंह से हाथ न मिलाने के लिए जलन का आरोप लगाया.

योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कहा कि

” गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने कहा कि धोनी एक नकारात्मक प्रभाव थे और 2024 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की हार के धोनी के बुरे कर्म का नतीजा है.”

वहीं योगराज सिंह (Yograj Singh) ने आगे कहा कि

“भारतीय होने के नाते, मैं चाहता हूं कि भारत जीते. धोनी नहीं है, फिर जीत जाएंगे (धोनी के नहीं होने से भारत को विश्व कप जीतना होगा).”

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया आईसीसी विश्व कप 2023 की हार का बदला

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में शिकस्त दी थी.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी, तो वहीं दूसरे छोर पर खड़े भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क के 1 ओवर में 29 रन बनाए.

भारतीय टीम ने इस मैच में 205 रन बनाए, इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 181 रनों पर आलआउट हो गई. भारतीय टीम ने आसानी से 24 रनों से ये मैच जीतकर उससे आईसीसी विश्व कप 2023 और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता था.

ALSO READ: SA vs AFG: सेमीफाइनल के लिए तैयार हैं साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान, जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें