शतक, दोहरा शतक, तिहरा, फिर चौगुना शतक ठोक खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, 426 रन ठोक रोहित-विराट की जगह लेने आया भारत का ब्रायन लारा
शतक, दोहरा शतक, तिहरा, फिर चौगुना शतक ठोक खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, 426 रन ठोक रोहित-विराट की जगह लेने आया भारत का ब्रायन लारा

भारत जैसे बड़े देश में क्रिकेट बेहद ही लोकप्रिय खेल है. भारतीय टीम में हर दशक में कोई ना कोई दिग्गज खिलाड़ी आता है जो क्रिकेट की दुनिया में भारत का नाम उचाँ करता है. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी स्ट्रेंग्थ बल्लेबाजी रही है. सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाज है जो दुनिया भर में मशहूर है.

अब ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त पारी खेलते हुए दुनिया भर की निगाहें अपनी ओर खीच लिया है. इस खिलाड़ी ने ब्रयान लारा रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच गया. इस तरह की घातक बल्लेबाजी देखकर लग रहा वह रोहित और विराट की जगह ले सकता है.

इस खिलाड़ी ने चौहरा शतक ठोका, 426 रन ठोक कर मचाया कोहराम

दरअसल, सीके नायडू ट्रॉफी मैच में खेला रहे है यशवर्धन दलाल ने बल्ले से कोहराम मचा रखा है. वह हरियाणा के लिए खेलते हुए उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दलाल ने हरियाणा के लिए ओपनिंग करने अर्श के साथ आये अर्श ने भी 151 रन की पारी खेली. तब यशवर्धन के और इन दोनों के बीच 410 रनों की साझेदारी हुई. यशवर्धन ने 243 रन बना लिए.  लेकिन इसी बीच टीम का विकेट धड़ाधड़ गिरने लगा. लेकिन दलाल टिके रहे और जमकर बल्लेबाजी दिखायी.

यशवर्धन ने रन बरसते रहे 250 मारा फिर 300 पार किया इसके बाद उन्होंने 400 का आकड़ा भी पार किया. इसी बीच हरियाणा के 8 विकेट गिर चुके थे. यशवर्धन ने 426 रन बना लिया और क्रीज अभी भी जमे रहे. उन्होंने  46 चौके और 12 छक्के ठोके.

यशवर्धन ने तोड़े रिकॉर्ड

यशवर्धन दलाल की इस पारी के बाद वह रातों रात स्टार बना गए. इस पारी को देखकर उन्हें भारत का ब्रायन लारा भी कहा जा रहा है. बता दें यशवर्धन ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने 246 रन ठोकते ही उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी का 312 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ALSO READ:IND vs SA: दूसरे टी20 में शतकवीर संजू सैमसन हो जाएंगे बाहर? 2 खिलाड़ियों का डेब्यू? टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने!