Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का फाइनल ऐलान किया जा चुका है, जहां मेन स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर करते हुए उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका मिला है, लेकिन ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे और रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे.
यशस्वी जयसवाल जायसवाल के लिए क्रिकेट में पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं. उन्हें अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद वह रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप हुए थे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें चुना जरूर किया था लेकिन अब वह टीम में शामिल नहीं है.
Yashasvi Jaiswal: क्वार्टर फाइनल में मुंबई को मिली शानदार जीत
रणजी ट्रॉफी का जो सेमीफाइनल मैच है, वह नागपुर में खेला जाना है जहां पिछले साल विदर्भ और मुंबई की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में हरियाणा और मुंबई के बीच जो मैच हुआ, उसमें मुंबई ने 152 रन से शानदार तरीके से जीत हासिल की थी.
पहली पारी में मुंबई की टीम 301 पर रुक गई. दूसरी पारी में कप्तान अजिंक रहाणे ने शतक लगाकर मुंबई का स्कोर 339 रन तक पहुंचा दिया और फिर हरियाणा को 201 रन पर समेट कर मुंबई ने यह शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में देखा जाए तो पहली पारी में तो मुंबई के सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे लेकिन शम्स मुलानी ने 91 रन और तनुष्कोटियन ने 97 रन से अपने टीम की इलाज बताएं.
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे Yashasvi Jaiswal
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) में डेब्यू किया था, लेकिन वह 22 गेंद में केवल 15 रन बना पाए.
नतीजा ये हुआ कि सीरीज के बचे हुए दो मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि वह इस ट्रूरामेंट के रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखे गए हैं लेकिन वह भारत के साथ दुबई ट्रैवल नहीं करेंगे.