Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, भारतीय टीम (Team India) ये मैच ड्रा के लिए खेल रही है, लेकिन इस बीच यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के विकेट पर बवाल मच गया है. यशस्वी जायसवाल को मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया, जबकि देखने में साफ़ लग रहा था कि गेंद और बल्ले का संपर्क नही हुआ है.
यशस्वी जायसवाल भी अंपायर के इस फैसले से नाराज दिखे. यशस्वी जायसवाल काफी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन उनका आउट होना भारत के लिए अच्छी खबर नही है.
क्या Yashasvi Jaiswal थे नॉट आउट?
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जब ऑस्ट्रेलिया के 71वें ओवर का सामना करने आए तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे, यशस्वी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिस की, लेकिन गेंद बल्ले से कनेक्ट नही हुई और सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में पहुंच गई, जिस पर ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार अपील किया, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने थर्ड अंपायर से अपील किया, थर्ड अंपायर काफी देर तक चैक किया, हालांकि अल्ट्राएज में कोई स्पाइक नहीं थी, लेकिन जब गेंद जायसवाल के दस्ताने के पास से गुजरी तो पीछे जाकर बॉल का एंगल बदल गया और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया गया.
Third Umpire giving the decision on Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/HVYzaNkLlf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता चौथा टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों के चौथे मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल के 82, वाशिंगटन सुंदर के 50 और नीतीश कुमार रेड्डी के 114 रनों की बदौलत 359 रन बनाने में सफल रही.
इसके बाद 105 रनों की लीड के साथ बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में भी 234 रन बनाने में सफल रही, वहीं टीम इंडिया सिर्फ 155 रन ही बना सकी और आलआउट हुई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने 184 रनों से ये मैच अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.