Yashasvi Jaiswal VHT 2019
6 6 6 6 4 4 4 4 4 4..चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से काटा गदर 202 रनों की पारी खेल अपनी टीम को दिलाई जीत

टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के साथ-साथ 19 फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भी खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार यशस्वी जायसवाल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल जरूर उठा रहा है कि वनडे में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा.

टी-20 और टेस्ट में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, क्या वह सच में इसे वनडे फॉर्मेट में दोहरा पाएंगे या नहीं. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को इस फॉर्मेट में बिल्कुल भी कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि वनडे में भी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस फॉर्मेट में 202 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली है.

Yashasvi Jaiswal ने मचाया कहर

हम यहां पर आपको साल 2019 के विजय हजारे टूर्नामेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें मुंबई का मुकाबला झारखंड से हुआ. इस मैच में मुंबई ने झारखंड के खिलाफ 39 रनों से जीत हासिल की जिसमें यशस्वी जायसवाल ने काफी अहम योगदान दिया.

उन्होंने 154 गेंद पर 202 की पारी खेली जिस दौरान 17 चौके और 12 छक्के लगाए. इस दौरान जायसवाल का स्ट्राइक रेट 131 था और उनकी इसी दोहरे शतक की मदद से उनकी टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई.

मुंबई ने 358 रन बनाए जिसके जवाब में झारखंड की टीम ने 319 रन बनाए और 39 रन से मुंबई ने ये मुकाबला जीत लिया, इससे यह साफ पता चलता है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में भी काफी अच्छा है जिस तरह से वह टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल करते नजर आते है.

यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लिस्ट ए यानी की 50 ऊपर वाले फॉर्मेट में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1511 रन बनाने का काम किया है.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.19 का है. लिस्ट ए क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने 5 शतक और सात अर्द्धशतक लगाए हैं, जहां इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर से वह अपने प्रदर्शन से हर किसी को आकर्षित करना चाहेंगे.

ALSO READ: गौतम गंभीर हैं यूं ही बदनाम असली मास्टरमाइंड हैं रोहित शर्मा, इस शख्स के साथ मिलकर बर्बाद कर रहे हैं टीम इंडिया!