WTC Points Table: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज पर 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 106 रनों पर आलआउट हो गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए.
इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज और जाकिर अली के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दूसरी पारी में 307 रन बनाया, जिसकी वजह से मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 106 रनों का लक्ष्य था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया. इसके बाद अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई है.
साउथ अफ्रीका ने लगाई WTC Points Table में लंबी छलांग
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल 2023-25 (WTC Points Table) में नंबर 6 पर थी, तो वहीं अब इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 4 पर पहुंच गई है, उसने न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को 1 स्थान पीछे ढकेला है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमे 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 40 पॉइंट्स और 47.62 की पीसीटी के साथ नंबर 4 पर मौजूद है.
वहीं बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद से ही बांग्लादेश की टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में नंबर 7 पर पहुंच गई है.
अब तक बांग्लादेश की टीम ने 9 मैच खेले है, जिसमे 3 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से 33 पॉइंट्स (WTC Points Table) और 30.56 के पीसीटी के साथ बांग्लादेश की टीम अब 7वें स्थान पर है और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है.
साउथ अफ्रीका की जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत
साउथ अफ्रीका की जीत से सबसे ज्यादा मुसीबत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की बढ़ गई है. मौजूदा समय की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में भारतीय टीम ने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमे टीम इंडिया को 8 मैचों में जीत तो 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. अब अगर टीम इंडिया (Team India) के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) की बात करें तो भारत के पास 98 पॉइंट्स हैं और टीम का पीसीटी 68.06 का है और टीम पहले स्थान पर मौजूद है.
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत के बराबर ही 12 मैच खेले हैं और उन्हें भी 8 मैचों में जीत नसीब हुई है, तो 2 मैचों में हार और 1 मैच ड्रा रहा है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 90 पॉइंट्स हैं और उसका पीसीटी भारत से 6 कम है, मतलब ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 62.50 (WTC Points Table) का है.
अगर साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने घर में 2-0 से शिकस्त देने में सफल रही और बांग्लादेश को भी अंतिम मैच में हरा दिया तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में से एक टीम फाइनल (WTC Points Table) की रेस से बाहर हो जाएगी. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर खेला और भारत ने बाकी बचे मैचों में न्यूजीलैंड को हरा दिया तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो जाएगी वहीं अगर टीम इंडिया ऐसा नही कर सकी तो खुद भारतीय टीम ही बाहर हो जाएगी.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 से बाहर होने वाली टीमों की बात करें तो अब वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम इस रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं. वहीं श्रीलंका और न्यूजीलैंड पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.