ICC WTC POINTS TABLE IND VS BAN

ICC WTC Points Table: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है, जहां तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के सामने 515 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. बांग्लादेश जैसी टीम के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं है. भारतीय टीम (Team India) ने 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के 4 विकेट सिर्फ 158 रनों पर ही गिरा दिया था.

अब बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को आज चौथे दिन जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है, जो किसी भी हालात में आसान नहीं होगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ये मैच अब बस औपचारिकता मात्र रह गया है. आइए जानते हैं कि अगर भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीत जाती है, तो पॉइंट टेबल (ICC WTC Points Table) में उसकी स्थिति क्या होगी.

पहला टेस्ट जीतने के बाद आईसीसी WTC Points Table का बॉस बन जाएगा भारत

इस टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) फाइनल में भारतीय टीम पहले स्थान पर मौजूद है. इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में भारतीय टीम ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमे 6 जीत और 2 हार के अलावा 1 ड्रा के साथ भारतीय टीम 74 पॉइंट और 68.52 पीसीटी के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर मौजूद है.

अब अगर भारतीय टीम आज ये टेस्ट मैच जीत जाती है, तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का बॉस बनना तय है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतते ही भारतीय टीम के 71.67 पीसीटी हो जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम का पीसीटी 62.50 है, जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड का पीसीटी 50 प्रतिशत का है.

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 पॉइंट का पीसीटी अंतर होगा, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगभग 9 पॉइंट का पीसीटी अंतर हो जायेगा, ऐसे में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को नंबर 1 से हटाना मुश्किल हो जायेगा.

अगर भारतीय टीम ने जीत लिए दोनों मैच तो मजबूत स्थिति में पहुंच जायेगा भारत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) में 2 मैचों की सीरीज का 1 मैच जीतने पर हर टीम को 12 पॉइंट मिलते हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच जीत लिए तो उसके 98 पॉइंट हो जायेंगे, वहीं पीसीटी 74.24 हो जाएगा. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 90 पॉइंट हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम का पीसीटी 62.50 का है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पीसीटी में लगभग 12 पॉइंट का अंतर आ जायेगा, जिसकी भरपाई ऑस्ट्रेलिया टीम तभी कर पाएगी, अगर वो भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़े अंतर से सीरीज हरा दे. वहीं भारतीय टीम 2014 के बाद से अब तक कभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं हारी है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का नंबर 1 पर पहुंचने का सपना अधुरा रह सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है WTC फाइनल

अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Points Table) की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल खेलने की दावेदार लग रही हैं, वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम भी रेस में शामिल हैं, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन भारत और ऑस्ट्रेलिया कर रहे हैं, ऐसे में ये साफ है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) का फाइनल इन 2 टीमों के बीच ही खेला जायेगा.

इसके अलावा बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का सफर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में यहीं खत्म हो जाएगा.

ALSO READ: IND vs BAN: 2 पेसर, 3 स्पिनर, यश दयाल का डेब्यू, कानपुर टेस्ट के लिए फाइनल हुई भारतीय टीम की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ीयों को आराम