WTC Final, POINT TABLE: पाकिस्तान समेत ये 4 देश WTC फाइनल से बाहर, अब फाइनल खेलेंगे ये 2 देश

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023- 2025 के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए टीम इंडिया (Team India) इस वक्त सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही हैं. इससे पहले जो दो एडिशन हुए थे, इन दोनों के फाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं रही. दो में से एक बार न्यूजीलैंड और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

इस बार टूर्नामेंट में कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें से चार टीमें फाइनल खेलती नजर आएगी. हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी है जो फाइनल की रेस से बाहर होती नजर आ रही हैं और अब कोई चमत्कार ही इन्हें फाइनल में एंट्री दिला सकता है. कुछ टीमें तो ऐसी है जो फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी छोड़ चुकी हैं.

WTC Final में इन टीमों का पहुंचना मुश्किल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. वेस्टइंडीज इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. वही लगातार खराब प्रदर्शन कर रहीं पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में आठवें नंबर पर मौजूद है.

इसके अलावा अगर बांग्लादेश की बात करें तो भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने का इन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा जो प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है और उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए क्वालीफाई कर पाना मुश्किल है. अगर इंग्लैंड की बात करें तो यह टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है जो अगर आने वाले टेस्ट मैच में जीत भी हासिल कर लेती है तब भी उनके लिए चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंचने का रास्ता नहीं खुल पाएगा.

फाइनल में पहुंचने की दावेदार है ये टीमें

आपको बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में हिस्सा लेने वाली हर टीम को कुल 6 सीरीज खेलनी होती है. इसमें तीन सीरीज टीम को अपने घर पर और तीन सीरीज विदेश में खेलने होती है. हर सीरीज में 2 से लेकर 5 टेस्ट मैच हो सकते हैं और इन 9 टीमों में अंक तालिका पर जो पहले और दूसरे स्थान पर रहती है, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलती है। अभी तक दोनों ही बार टीम इंडिया बेहद ही अनलकी रही है पर इस बार भारत इसके लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.

ALSO READ:IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में बड़ी खुशखबरी, 6 दोहरा शतक, 45 शतक ठोकने वाला भारत का दुश्मन खिलाड़ी हुआ पुणे टेस्ट से बाहर