WTC FINAL के लिए भारतीय टीम का रास्ता हुआ साफ़, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने मैच जीत कर इस टीम से फाइनल खेलेगा भारत
WTC FINAL के लिए भारतीय टीम का रास्ता हुआ साफ़, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने मैच जीत कर इस टीम से फाइनल खेलेगा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए है. उससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. भारतीय टीम हाल ही में न्यूजीलैंड से पाने ही घर में 3-0 से सीरीज गंवा दिया जिसके बाद से ही भारतीय टीम पर बाहर होने का और फाइनल का राह भी मुश्किल हो गया था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में भारत ने शानदार जीत हासिल की. वही साउथ अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया का नुकसान होने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल का रास्ता साफ़ हो रहा है.

WTC FINAL के लिए भारतीय टीम का रास्ता हुआ साफ़

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच में जीत के बाद अब भारत को WTC फाइनल खेलने के लिए नए समीकरण तैयार हो चुके है. मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत अगर 3-0 से सीरीज हरा देता है तो फाइनल खेलने का दांवेदार बन जाता है. भारत 2 मैच ड्रा मैच खेलकर बाकी 3 मैच में जीत हासिल कर फाइनल में सीधे प्रवेश हो सकता है. अगर भारत 4-1  सीरीज जीतती है तो भी फाइनल खेल सकती है. 5-0 से जीत के बाद भी भारत का तो पक्का खेलना है. वही अगर भारतीय टीम इस तरह की जीत नहीं हासिल कर पाती है तो भी फाइनल भारत खेल सकता है.

इन टीमों पर निर्भर रहना होगा भारत

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच अगर भारत को मैन मुताबिक जीत नहीं मिलती तब भारत को दूसरे टीमों पर निर्भर रहना होगा. 3-1 से सीरीज भारत जीतती है तो भारत को साउथ अफ्रीका पर निर्भर होना होगा. जिसमे साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को हराना होगा. वही भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से सीरीज जीतती है तो श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम एक एच ड्रा खेलना होगा जिसके बाद भारतीय टीम WTC फाइनल क्वालीफाई कर सकती है.

ALSO READ:प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स का पहला आईपीएल जीतना तय, दुनिया के 3 सबसे घातक आलराउंडर्स और तीनों PBKS का हिस्सा