WTC FINAL TEAM INDIA SA

WTC FInal: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है, वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) की टीम आपस में टेस्ट खेल रही हैं, वहीं साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (BAN vs SA) के बीच हुआ मैच आज साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की 8 विकेट से जीत के साथ खत्म हुआ. साउथ अफ्रीका की जीत से सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय टीम (Team India) को होता हुआ दिख रहा है.

भारतीय टीम को इधर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) कड़ी टक्कर दे रही है, टीम इंडिया पहला मैच गंवा चुकी है और दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए आगे के दोनों मैच जीतना आसान नही होने वाला है.

भारतीय टीम को कम से कम 4 मैचों में हासिल करनी होगी जीत

भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, इसके अलावा टीम इंडिया को 6 और मैच खेलने हैं. अगर भारतीय टीम को 4 और मैच जीतने हैं, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैच जीतने होंगे, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में जीत हासिल करनी होगी, तो वहीं 1 मैच ड्रा भी कराना होगा. भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-2 से बराबर करना होगा.

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच जीतना आसान नही होंगे वाला है. ये सभी 5 मैच ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और भारतीय टीम के लिए इस बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में मात देना आसान नही होने वाला है.

भारतीय टीम की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में अब तक कुल 12 मैच खेल चुकी है. इन 12 मैचों में भारत को 8 में जीत हासिल हुई है, तो 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. इसके अलावा टीम इंडिया को 3 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम अभी 98 पॉइंट्स और 68.24 की पीसीटी के साथ टॉप पर है.

हालांकि अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को 2-1 से अपने नाम करती है और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-2 से बराबर करती है, तो टीम इंडिया का फाइनल (WTC Final) खेलना तय है.

भारत नहीं तो ऑस्ट्रेलिया होगी WTC Final की रेस से बाहर

भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड सीरीज को 2-1 से अपने नाम करती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबरी करती है, तो टीम इंडिया लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेल सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत लेती है और भारत से सीरीज 2-2 से बराबर करती है, तो भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीका की टीम बाकी बचा 1 मैच भी बांग्लादेश से जीत लेती है, तो फिर वो अपने घर में आसानी से पाकिस्तान और श्रीलंका को 2-0 से शिकस्त देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह बना लेगी. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका का तो फाइनल (WTC Final) खेलना तय नजर आ रहा है, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.

ALSO READ: ईशान-शमी की वापसी, हार्दिक उपकप्तान, 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! ये 15 नाम आए सामने