WTC FINAL Team India New Zealand

WTC POINT TABLE: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम ने कई सारी चीजें गंवा दी है। यह भारतीय टीम की 12 साल बाद पहली घर में टेस्ट सीरीज हार है जबकि 1989 के बाद पहली बार घर में एक साल में तीन टेस्ट भी गंवाए है। इस हार के बाद टीम इंडिया का WTC फाइनल का सफर बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन नामुमकिन अभी नहीं है। टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की संभावना अभी बनी हुई है। आईये जानते है कैसे टीम इंडिया फाइनल खेल सकती है।

भारत को WTC फाइनल खेलने के लिए करना होगा ये काम

भारतीय टीम ने टाॅस आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पिछली चार टेस्ट मैचों में लगातार चार बार हराया है। इनमें दो बार उनके खुद के घर पर हराया है। इसके बाद दोनों ही बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। अब टीम इंडिया को एक बार फिर फाइनल खेलना है तो टीम इंडिया को आॅस्ट्रेलिया को उसके घर में एक बार फिर पटखनी देगी। तभी ही टीम इंडिया WTC फाइनल खेल पाएगी।

वही टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करनी होगी। यदि ऐसा नहीं करती है तो टीम इंडिया के लिए आगे की मुश्किलें और बढ़ जाएगी। ऐसे में किसी भी हाल में टीम इंडिया को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी तब ही टीम इंडिया की राह थोड़ी आसान होगी। दरअसल, आखिरी टेस्ट हारकर भी भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मुकाबले जीतती है तो WTC फाइनल में पहुंच सकती है.

अंक तालिका में भारत समेत टॉप 5 की स्थिति

इस सीरीज के पहले टीम इंडिया WTC की अंक तालिका में मजबूत स्थिति थी। तब टीम 72% अंक के साथ पहले स्थान पर था। टीम इंडिया अब भी अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर है। लेकिन टीम इंडिया के अंको में बड़ी गिरावट आयी है। अब भारतीय टीम 62.82% अंक के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 62.50 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं और वो दूसरे पायदान पर हैं। इसी तरह श्रीलंका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें पायदान पर है।

अब टीम इंडिया को अगर WTC POINT TABLE में  नंबर एक पर बना रहना है तो अगले 6 मैचों में से कम से कम 4 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी तब ही जाकर टीम इंडिया फाइनल करनी पाएगी। ऐसा अगर टीम इंडिया नहीं कर पायी तो फाइनल के लिए टीम इंडिया को अलग-अलग टीमों के परिणाम पर निर्भर करना होगा।

ALSO READ:AFG vs SL: अफगानिस्तान ने मचाया हाहाकार, सेमीफाइनल में भारत को, अब फाइनल में श्रीलंका को पिट कर बना एशिया कप चैंपियन, ख़ुशी से छलके आंसू