WTC Final AUS vs SL FINAL TEAM INDIA
बांग्लादेश को 2-0 और न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर भी WTC Final की रेस से बाहर हो सकती है टीम इंडिया, इस समीकरण से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में होगा फाइनल!

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस दिन प्रतिदिन बेहद दिलचस्प होती जा रही है. भारतीय टीम (Team India) को अब इस चक्र में कुल 2 मैच खेलने हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को 4 और श्रीलंका की टीम को 2 मैच खेलने हैं. वहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) और वेस्टइंडीज (Westindies Cricket Team) के बीच खेला जाना है.

इस समय साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम (Sri Lanka Cricket Team) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि मौजूदा समीकरण के हिसाब से भारत और श्रीलंका की टीमो के बीच फाइनल खेला जा सकता है.

भारतीय टीम 2 मैच जीतकर WTC Final में बना सकती है जगह

भारतीय टीम मौजूदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर मौजूद है. हालाँकि भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 2 मैचों में जीत हासिल करती है, तो फाइनल में जगह पक्की कर लेगी.

अगर भारतीय टीम बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी वहीं भारतीय टीम की जगह फाइनल में पक्की हो जाएगी.

पाकिस्तान ने अगर दोनों मैचों में दी शिकस्त तो साउथ अफ्रीका बाहर

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जायेगा. वहीं दुसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जायेगा. पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा है. पाकिस्तान ने अपने घर में इंग्लैंड की टीम को शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम किया.

अब अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को दोनों मैचों में शिकस्त देती है, तो साउथ अफ्रीका का पीसीटी 55 प्रतिशत के आसपास आ जायेगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम भी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, जो अभी फाइनल (WTC Final) खेलने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

श्रीलंका ने 2-0 से दिया ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त तो भारत श्रीलंका के बीच होगा फाइनल

इस चक्र के अंतिम 2 मैच श्रीलंका की मेजबानी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में खेला जाना है और श्रीलंकाई टीम को यहां गाले में शिकस्त देना आसान नही होगा. अभी हाल में श्रीलंकाई टीम ने यहीं पर न्यूज़ीलैंड की टीम को 2-0 से यहीं शिकस्त दिया था, ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 0-2 से इस सीरीज में शिकस्त करना पड़ा तो मौजूदा समय में 5वें स्थान पर मौजूद श्रीलंका की टीम फाइनल (WTC Final) में जगह बना लेगी.

अगर उपर के सभी समीकरण बनते हैं, तो भारत और श्रीलंका के बीच इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जा सकता है. अभी तक श्रीलंका की टीम एक बार भी फाइनल में जगह नही बना सकी है, वहीं भारतीय टीम 2 बार WTC Final खेल चुकी है, जिसमे 1 बार न्यूज़ीलैंड और 1 बार ऑस्ट्रेलिया फाइनल जीत चुकी हैं.

ALSO READ: IND vs ENG: ऋतुराज बाहर, संजू -यशस्वी ओपनर, हार्दिक उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल