आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (WTC Final) की 2 फाइनलिस्ट टीमें फाइनल हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पाकिस्तान को सेंचुरियन में दो विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने सिडनी में तीसरे दिन ही भारतीय टीम (Team India) को 6 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही अधिकारिक रूप से फाइनल में अपनी जगह बना ली है, लेकिन अभी भी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है और दूसरी टीम 11 जून से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स में फाइनल मैच खेल सकती है. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी गलती है, जो ऑस्ट्रेलिया की टीम को अभी भी फाइनल से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
WTC Final में कैसी है टीमों की स्थिति
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम अभी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है. साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में 11 टेस्ट मैचों में 9 जीत 3 हार और एक ड्रॉ से 88 अंक और 66.67 जीत प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है और फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन चुकी है.
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में 17 टेस्ट मैचों में 9 जीत, 8 हार और 2 ड्रॉ से 114 प्वाइंट्स और 63.73 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है और फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन चुकी है.
इस लिस्ट में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम ने इस चक्र में 19 मैच खेले हैं, जिसमे 9 में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि 8 में शिकस्त झेलना पड़ा है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम 114 पॉइंट्स और 50 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है और अब फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया की 2023 वाली गलती दिखा सकती है बाहर का रास्ता
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम का पीसीटी 63.73 है, मौजूदा समय में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का उससे आगे निकलना खासा मुश्किल है. अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से शिकस्त देती है, तो श्रीलंका का जीत प्रतिशत 53.85 हो जाएगा, वहीं दोनों मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 57.02 हो जायेगा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम हर हाल में फाइनल (WTC Final) में जगह बना सकती है.
ऐसे में सिर्फ एक गलती है ऐसी है, जो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल की रेस से बाहर कर सकती है और वो है स्लो-ओवर रेट, जो ऑस्ट्रेलिया का फाइनल का गणित खराब कर सकता है.
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम बाकी बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में स्लो-ओवर रेट से आठ अंक गंवा देती है और दूसरी तरफ अगर श्रीलंका की टीम 2-0 से सीरीज जीत जाती है, तो श्रीलंका टीम कंगारुओं को पीछे छोड़कर WTC Final में पहुंच जाएगी.
ऐसा होना मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम 2023 में एशेज के दौरान ऐसी गलती कर चुकी है और पुरे 10 अंक गंवा चुकी है, ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वाली गलती दोहराई तो उसका WTC Final से बाहर होना तय है.