WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) के तहत पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. इन दोनों देशों के बीच पहला मैच अभी हाल ही में मुल्तान में खेला गया, जहां पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहली पारी में 556 रन बनाए, लेकिन फिर भी पाकिस्तान को इस टेस्ट मैच में 1 पारी और कुछ रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तान के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) के लिहाज से बुरी खबर सामने आ रही है.
3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही पाकिस्तान की शर्मनाक हार और इंग्लैंड (England Cricket Team) की जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) पर क्या असर पड़ा है और कौन सी टीमें अब फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर हो गईं हैं, आइए जानते हैं.
WTC Final की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज
पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद एक पारी से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है. पाकिस्तान के अलावा इस रेस से बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें भी लगभग बाहर हो चुकी हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे 9वें स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम ने इस चक्र में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं अगर बात बांग्लादेश की करें तो इस चक्र में बांग्लादेश की टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 3 मैचों में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके वजह से बांग्लादेश 33 पॉइंट्स और 33.34 के पीसीटी के साथ पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद है.
वहीं बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने इस चक्र में 9 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें 1 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रा रहा है. इस पॉइंट टेबल में वेस्टइंडीज 8वें नंबर पर है.
इन 2 टीमों के बीच WTC Final होना तय
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की बात करें तो इसके लिए 3 टीमें दावेदार दिख रही हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम नंबर 1 पर है, टीम इंडिया 8 मैच जीतकर 2 मैच हार और 1 ड्रा के वजह से 98 पॉइंट्स और 74.24 के पीसीटी की वजह से टीम नंबर 1 पर मौजूद है. अगर टीम इंडिया 4 मैच और जीत जाती है, तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना तय है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें 8 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच ड्रा रहा है, जिसकी वजह से 90 पॉइंट्स और 62.50 के पीसीटी के साथ टीम दूसरे स्थान पर है. वहीं श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है, लेकिन उसका फाइनल में पहुंच पाना मुश्किल है.
ऐसे में अगर देखा जाए तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. पिछली बार भी इसका फाइनल (WTC Final) इन्ही दोनों टीमों के बीच हुआ था.