icc wtc points table 2023-25 WTC FINAL

बैंगलोर और पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। इसी के साथ अब WTC Final 2025 के लिए रोहित शर्मा की टीम की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है। ऐसे में अब सभी मुकाबले बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं। इस लेख में हम आपको बतायेंगे की सीरीज हार के बाद भी कैसे टीम इंडिया अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है।

WTC Final के लिए मुश्किल हुई टीम इंडिया की राह

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर अब सभी टीमों ने अपनी तैयारी को और भी ज्यादा तेज कर दिया है। WTC Final 2025 की रेस में हालांकि 3 नाम फिलहाल सबसे आगे नजर आ रहे हैं। जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम नजर आ रहा है। हालांकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम भी रेस को मजेदार बना रही हैं।

भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भी टीम इंडिया की WTC Final खेलने की उम्मीद अभी भी जिंदा है। भारत को अभी कुल 6 मैच खेलने हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

इसमें उन्हें 1 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तो वहीं 5 मैच ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलना है। जिसकी वजह से फिलहाल रोहित शर्मा की टीम के लिए राह मुश्किल नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए फिलहाल राह सबसे आसान नजर आ रही है। इस टीम को अभी 7 मैच खेलने हैं, जिसमें से 4 मैच जीतकर वो WTC Final में खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को जिसमें से 5 मैच भारत के खिलाफ तो वहीं 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। जिसमें से भारत के खिलाफ उन्हें अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।

श्रीलंका

दोबारा क्रिकेट जगत में उभर रही श्रीलंका टीम के पास WTC Final खेलने का बड़ा अच्छा मौका है। उनकी टीम को अभी 4 मैच खेलने हैं, जिनमें से अगर वो 3 मैच भी जीत जाते हैं, तो उनकी जगह आसानी से फाइनल में बन जाएगी।

श्रीलंका को 2 मैच दक्षिण अफ्रीका से और 2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें अपने घर में खेलना है।

दक्षिण अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल WTC Final 2025 की रेस में बहुत मजबूत नजर आ रही है। टीम को अभी भी 5 मुकाबले जीतने हैं। जिसमें से उन्हें एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ, 2 पाकिस्तान तो वहीं 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। जिसमें से पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उन्हें अपने घरेलू मैदान पर खेलना है। अगर वो इन सभी मैच में जीत दर्ज करते हैं, तो अपने आप की उनकी जगह फाइनल में बन जाएगी।

न्यूजीलैंड

टॉम लॉथम की टीम को अभी 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें से 1 मैच भारत के खिलाफ तो वहीं 3 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं। अगर वो सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करते हैं, तो उनके लिए एक मौका बन सकता है।

हालांकि उनकी नजर इसके साथ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर भी टिका होगा। दोनों में से किसी टीम को आगे खराब प्रदर्शन करना होगा, जिससे न्यूजीलैंड की जगह WTC Final में पक्की हो सके।

बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज

बात अब अगर करें बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम की तो इनके पास WTC Final का मौका नहीं रह गया है। हालांकि ये टीमें अब बाकियों का काम जरूर खराब कर सकती हैं। पाकिस्तान ने अगर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में हरा दिया तो उनका फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है।

वहीं इंग्लैंड टीम के पास न्यूजीलैंड का खेल खराब करने का मौका है, क्योंकि अब टॉम लॉथम की टीम को बेन स्टोक्स का सामना करना है। बांग्लादेश भी 1 टेस्ट अफ्रीका को हराकर उनकी उम्मीद तोड़ सकता है।

ALSO READ: लगातार हार के बाद गौतम गंभीर ने रोहित-विराट पर लिया एक्शन, वानखेड़े टेस्ट से पहले खिलाड़ी की मजा-मस्ती खत्म