आईपीएल के समापन के बाद ही जून महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 (WTC 2025-27) के नए चक्र का भी आगाज हो जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि इस चक्र (WTC 2025-27) के साथ कई सारे अहम खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है। जो अगले 2 साल तक भारत दिए जर्सी में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। आखिर कौन है यह खिलाड़ी डालते हैं एक नजर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) में टीम की कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी
T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी (WTC 2025-27) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया रेड बॉल के क्रिकेट में भी अपना दबदबा बनाने की पूरी कोशिश करेगी। जिसके लिए भारत हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करेगा। वही अगर टीम की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा अब भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। बीसीसीआई के अनुसार इस बार फिर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को ही बतौर कप्तान इंग्लैंड भेजने के मूड में दिखाई दे रही है। ऐसे में यह बात तो साफ है कि अगर रोहित संन्यास लेने के बाद तो वही टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र में कप्तान रहेंगे।
शुभमन गिल को मिलेगा जसप्रीत बुमराह का साथ
शुभमन गिल के साथ इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम के उप कप्तान के रूप में जा सकते है। बुमराह कई जगह पर भारतीय टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के नए सत्र में टीम का उप कप्तान भी बनाया जा सकता है। बता दें कि BGT मैं बुमराह ने टीम की कमान को संभाला था। ऐसे में अगर गिल किसी मुकाबले में बैठ भी जाते हैं। बुमराह टीम के कप्तानी आसानी से कर सकते हैं।
यह खिलाड़ी दर्ज कर आएंगे अपने वापसी
इंग्लैंड दौरे के साथ कई सारे ऐसे खिलाड़ी है जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। यहां उन्हें वापसी करने का पूरा मौका मिलेगा। 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबले खेलने वाले करुण नायर की वापसी लगभग तय मानी जा रही है तो वहीं स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका दिया जा सकता है। यही वजह है कि इस बार इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई सारे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। जो भारत की जर्सी पहन कर अगले 2 सालों तक इस फॉर्मेट में कमाल दिखाएंगे।