बैंगलोर टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की हार से WTC 2023-2025 के प्वाइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में हालत खराब हो गई है। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की जीत ने टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा मुश्किलें बढ़ा दी है। अब फाइनल खेलने के लिए रोहित शर्मा की टीम को ऑस्ट्रेलिया में जाकर अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। बैंगलोर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड पहले दिन से था मैच में आगे
टॉस जीतने के बाद बैंगलोर टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसे गलत साबित करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 46 रनों पर ही समेट दिया। जिसके बाद टीम इंडिया पूरे मैच में सिर्फ बराबरी करने का ही प्रयास करती रही। ऋषभ पंत और सरफराज खान ने एक समय टीम इंडिया को बराबरी पर ला भी दिया था, लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड ने कमबैक कर लिया।
इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम WTC 2023-2025 के प्वाइंट्स टेबल में नंबर 4 पर आ गई है। जबकि इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा और वो नंबर 5 पर चले गए हैं। नंबर 6 पर दक्षिण अफ्रीका की टीम तो वहीं नंबर 7 पर बांग्लादेश की टीम नजर आ रही है। पाकिस्तान की टीम नंबर 8 पर तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम नंबर 9 पर फिलहाल नजर आ रही है।
WTC 2023-2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत
बात करें अगर टॉप 3 की तो श्रीलंका की टीम नंबर पर नजर आ रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.500 प्वाइंट्स को लेकर नंबर 2 पर है। इस हार के बाद भी टीम इंडिया 68.060 अंक के साथ टॉप पर है, लेकिन अब टॉप 2 पर बने रहने के लिए टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले 2 टेस्ट मैच तो जीतने ही होंगे। इसके अलावा साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को अंक तालिका में पीछे नहीं छोड़ सके।