Posted inक्रिकेट, न्यूज

WPL 2026 के 8 मैचों बाद प्लेऑफ की टीमें हुई फाइनल, इन 2 टीमों की बढ़ी मुसीबत, WPL से बाहर होना तय

WPL 2026 ALL TEAMS POINTS TABLE
WPL 2026 के 8 मैचों बाद प्लेऑफ की टीमें हुई फाइनल, इन 2 टीमों की बढ़ी मुसीबत, WPL से बाहर होना तय
News on WhatsAppJoin Now

WPL 2026 Points Table After 8 Matches: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक सभी टीमों ने कम से कम 3 मैच खेले हैं, वहीं यूपी वारियर्स की टीम ने सबसे ज्यादा 4 मैच खेले हैं.वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में सभी टीमों को 8-8 मैच खेलने होते हैं, अब WPL 2026 अपने अंतिम चरण में आ चूका है.

वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में कहां हैं, आइए जानते हैं.

WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है स्मृति मंधाना की आरसीबी

WPL 2026 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम टॉप पर है. आरसीबी ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों मैचों में मिली जीत के बाद 4 अंक और +1.964 के असरदार नेट रन रेट के साथ नंबर 1 पर है.

नेट रनरेट से पिछड़ी हरमनप्रीत और की मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस के भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर टीम दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें 2 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैचों में जीत हासिल हुई है, मुंबई इंडियंस के 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट +0.469 का है, जो आरसीबी से कम है. इसी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम नंबर 2 पर है.

WPL 2026 के पॉइंट्स टेबल में बाकि 3 टीमों की स्थिति

वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जाइंट्स की टीम नंबर 3 पर है, गुजरात ने इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 2 मैचों में जीत और 1 में शिकस्त का सामना करना पड़ा. WPL 2026 के पॉइंट्स टेबल में टीम 4 अंक और टीम का नेट रनरेट +0.105 का है.

वहीं नंबर 4 पर जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसके 3 मैचों में 2 अंक है, जबकि टीम का नेट रनरेट  -0.833 का है. इसके अलावा आखिरी पायदान पर यूपी वारियर्स की टीम है, जिसके 4 मैचों के बाद सिर्फ 2 अंक है और टीम का नेट रनरेट भी -0.906 का ही है.

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स एयर यूपी वारियर्स को अगर पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 पर खत्म करना है, तो उन्हें हर मैचों में जीत हासिल करना होगा.

ALSO READ: भारत के हार के बाद भड़के कोच, बताया किस खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा शिकस्त का सामना

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...