WPL 2026 के लिए आज बीसीसीआई ने दिल्ली में WPL 2026 मेगा ऑक्शन का आयोजन किया. विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे, जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. 33 महीने से टीम इंडिया से दूर शिखा पांडे पर भी इस बार विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में पैसों की बारिश हुई.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली समेत कई बड़े विदेशी खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें कोई खरीददार तक नही मिला. आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में अन्सोल्ड रहे.
WPL 2026 में अन्सोल्ड रही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) को WPL 2026 में कोई खरीददार नही मिला. एलिसा हीली ने खुद को इस मेगा ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस में रजिस्टर्ड कराया था. हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नही लगाई. एलिसा हीली ने महिला विश्व कप 2025 में भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में शानदार शतक लगाया था.
एलेना किंग
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया की एक और महिला खिलाड़ी का है, जिनका नाम एलेना किंग का है. एलेना किंग ने 40 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के 7 मैचों में 13 विकेट लेने वाली एलेना किंग पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नही लगाई और एलेना किंग अन्सोल्ड रहीं.
ग्रेस हैरिस
इस लिस्ट में तीसरा नाम भी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का है, ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 30 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रजिस्टर कराया था, लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
एमी जोन्स
इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स को दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद WPL 2026 में उन्हें कोई खरीददार नही मिला, जिसAके बाद सभी हैरान रह गए. वो दुनिया की घातक बल्लेबाजों में से एक हैं.
ताजमिन ब्रिट्स
इस लिस्ट में चौथा नाम साउथ अफ्रीका की स्टार खिलाड़ी ताजमिन ब्रिट्स का है, जिन्होंने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने भारत की मेजबानी में हुए महिला विश्व कप 2025 में 9 मैचों में उन्होंने 235 रन ठोके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में कोई खरीददार नही मिला.
