Posted inक्रिकेट, न्यूज

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, ये टीम है सबसे मजबूत तो सबसे कमजोर है ये टीम

WPL 2026 ALL TEAMS SQUAD PLAYING XI
WPL 2026 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, ये टीम है सबसे मजबूत तो सबसे कमजोर है ये टीम

27 नवंबर 2025 को दिल्ली में WPL 2026 के मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था. इस मेगा ऑक्शन में 277 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया था और 73 स्लॉट खाली थे, इस दौरान दीप्ती शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई थीं. दीप्ती शर्मा को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने ही 3.2 करोड़ देकर खरीदा था.

वहीं मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड की आलराउंडर खिलाड़ी अमेलिया केर को 3 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था, WPL 2026 मेगा ऑक्शन में अब सभी टीमों ने अपनी टीम पूरी कर ली है.

WPL 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजी का स्क्वाड और प्लेइंग इलेवन

WPL 2026 के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वाड फाइनल कर लिए हैं. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 भी लगभग फाइनल ही कर ली है. ऐसे में आइए देखते हैं कौन सी टीम सबसे ज्यादा मजबूत और कौन सी टीम सबसे ज्यादा कमजोर है.

WPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस

MI का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला केरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ.

MI की संभावित प्लेइंग 11: जी कमलिनी (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, एस सजना, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल और साइका इशाक.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB का स्क्वाड: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिसा पैरी, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योशा कुमार, डी. हेमलता.

RCB की संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, एलिसा पैरी, डी हेमलता, ऋचा घोष, नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी और लॉरेन बेल.

दिल्ली कैपिटल्स

DC का स्क्वाड: जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कैप, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेली हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि.

DC की संभावित प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, एनाबेल सदरलैंड, चिनेली हेनरी, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, श्री चरणी, नंदनी शर्मा.

गुजरात जायंट्स

GG का स्क्वाड: ऐश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गर्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी.

GG की संभावित प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, ऐश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, आयुषी सोनी, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, तितास साधु, रेणुका सिंह.

WPL 2026 के लिए यूपी वॉरियर्स

UPW का स्क्वाड: श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डींड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल.

UPW की संभावित प्लेइंग 11: मेग लैनिंग, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

ALSO READ:साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के बाद पाकिस्तान से फिर भिड़ेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए शेड्यूल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...