WOMENS PREMIER LEAGUE 2025 का आगाज हो चुका है. अब तक सारी टीमें एक से ज्यादा मैच भी खेल चुकी है. ऐसे में अभी कौन सी टीम को कितनी जीत मिली है और जानेंगे किस नंबर पर है. इस लीग कुल 5 टीमें हिस्सा लेगी. मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु समेत 5 टीमें हिस्सा ले रही है. अब तक महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 मैच खेला जा चुका है. आइये जानते कौन है पॉइंट टेबल में सबसे आगे, और कौन है जिनका अभी तक खाता भी नहीं खुल सका है.
RCB पहुंची टॉप पर, मुंबई ने मारी छलांग
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरकार डब्ल्यूपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ही ली है. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग मारी है. हालाँकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत मिली. हालांकि आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी भी पहले नंबर पर काबिज है. हालाँकि अब महिला प्रीमियर लीग के लिए RCB टॉप पर पहुंची. मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 120 रन ही बनाए. मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 16.1 ओवर में ही 122 रन बनाकर पांच विकेट से ये मैच जीत लिया.
पॉइंट टेबल में मुंबई ने लगाई छलांग
पॉइंट टेबल की बात करें तो आरसीबी ने 2 म्मैच खेलकर दोनों में जीत हासिल कर ली है और वह अभी भी पहले नंबर पर कब्जा है साथ ही उसका नेट रन रेट भी काफी बेहतर है. इस बीच भले ही मुंबई इंडियंस ने दो में से एक ही मैच जीता हो, लेकिन इसके बाद भी उसका नेट रन रेट इतना अच्छा हो गया कि उसने बाकी एक मैच जीतने वाली टीमों को अंक तालिका में पीछे कर दिया है. वही यूपी वॉरियर्स की टीम ने अभी तक एक ही मैच खेला है और उसमें उसे हार मिली इसलिए अभी यूपी का खाता भी नहीं खुल सका है.