वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पूरा शेडूअल हुआ घोषित, जानिए कब-कहां किसके खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पूरा शेडूअल हुआ घोषित, जानिए कब-कहां किसके खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत

साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की गई थी। टूर्नामेंट का एक चक्र लगभग 2 साल का होता है। इस टूर्नामेंट में 9 टीमें एक साथ खेलती है। जिसका अंत फाइनल मुकाबले के साथ किया जाता है। टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होता है । इस बीच भारत ने साल 2025-27 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। WTC में सभी टीमों को 6 सीरीज खेलनी है। जिसमें तीन टेस्ट सीरीज अपने-अपने घर में होती है। जबकि तीन विदेश में खेलनी पड़ती है।  चलिए जानते हैं इस WTC मैं भारत को किन-किन टीमों के साथ सीरीज खेलनी है।

WTC इंग्लैंड के साथ होगी शुरुआत

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत विदेशी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ करनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो जाएगी और इसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को ओवल के क्रिकेट मैदान में देखने को मिलेगा। हालांकि इसके बाद भारत-वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2019 में भारत का दौरा किया था और वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर आएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है ।

इन देशों की टीमों के खिलाफ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज भी भारत में ही खेली जाएगी। बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम लंबे समय के बाद भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबले 14 नवंबर से होगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबले 22 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को अगले साल श्रीलंका का दौरा करना है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। टीम इंडिया एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया अक्टूबर में दौरा करेंगे हालांकि सीरीज के लिए अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का पूरा शेड्यूल

जून-अगस्त 2025: इंग्लैंड बनाम भारत (5 टेस्ट)

अक्टूबर 2025: भारत बनाम वेस्टइंडीज (2 टेस्ट)

नवंबर 2025: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2 टेस्ट)

अगस्त 2026: श्रीलंका बनाम भारत (2 टेस्ट)

अक्टूबर 2026: न्यूजीलैंड बनाम भारत (2 टेस्ट)

जनवरी-फरवरी 2027: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (5 टेस्ट)

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इन चार खिलाड़ियों को टीम में दी जाएगी जगह, विराट कोहली के संन्यास लेते ही मिले ये सबूत