WLC वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। इस WLC टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान इंग्लैंड वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के कई सारे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं। हालांकि टूर्नामेंट का हाई वोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को खेले जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया है।
जिस पर बवाल मचा हुआ है हालांकि इसको लेकर भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लिया है और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस लेकर सबको चौका दिया. जिसके बाद मैच रद्द हुए अब भारत का अगला मैच किस देश से है आइये जानते है.
पाकिस्तान से मैच रद्द होने के बाद इस देश के खिलाफ उतरेगी युवराज सिंह की टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। इस लीग को खेलने के लिए भारत के कई महान दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड में पहुँच चुके है. हरभजन, युवराज, धवन और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी इंडिया चैंपियंस की टीम में शामिल है. भारत का अब अगला मुकाबला 22 जुलाई साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. रात 9 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर किया जाएगा.
हरभजन सिंह के बाद @ImRaina ने भी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के पाकिस्तान मैच से खुद को बाहर किया। #IndvsPak
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 19, 2025
यहां देख सकते है भारत-साउथ अफ्रीका का लाइव मैच
इंडिया चैंपियंस की टीम साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम से मंगलवार को भिड़ेगी. यह मैच इंग्लैंड के नॉर्थैम्प्टन के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बता दे, 22 जून को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिससे भारत-पाक दोनों देशों के बीच तनाव काफी देखने को मिला था। हालाकिं बाद में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी जारी है।
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया है। WCL 2025 के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम इस वक्त 3 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम 1 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण एरॉन.
साउथ अफ्रीका चैंपियंस: रिचर्ड लेवी, हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, सैरेल इर्वी, जेपी ड्यूमिनी, जेजे स्मिट, मॉर्ने वैन वीक, वेन पर्नेल, हार्डस विलजॉएन, क्रिस मॉरिस, आरोन फैंगिसो, एल्बी मॉर्केल, डेन विलास, इमरान ताहिर, डी. ओलिव