आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले कई टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने वाली हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई का नया कप्तान बना दिया था, हालांकि हार्दिक की कप्तानी में भी मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन ऐसे अचानक से कप्तानी से हटाए जाना रोहित शर्मा को पसंद नहीं आया और उन्होंने आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस छोड़ने का फैसला किया.
अब उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के पहले वो मुंबई इंडियंस से खुद को रिलीज करने को कह सकते हैं और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वो अपना नाम देंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल जीताने वाले कप्तान को कई टीमें अपना कप्तान बनाने को देख रही हैं. इन्ही टीमों में से एक टीम है प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings), जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.
Rohit Sharma पर है पंजाब किंग्स की नजर
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर आईपीएल नीलामी में आते हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) उनके लिए किसी भी कीमत तक बोली लगाने को तैयार हैं. पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अब तक बहुत खराब रहा है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल किया था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया था.
हालांकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को रिलीज किया जा सकता है, वहीं पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन (Sam Curran) का भी पत्ता कटना तय है. ऐसे में पंजाब किंग्स को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो टीम को पहला आईपीएल ख़िताब दिला सके. ऐसे में आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की नजर है.
पंजाब किंग्स के साथ हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने किया खुलासा
पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने टीम की रणनीति को लेकर खुलासा किया है. संजय बांगर ने कहा कि खबर आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑक्शन में आने वाले हैं, अगर ऐसा होता है तो उन पर बहुत बड़ी बोली लग सकती है. संजय बांगर ने कहा कि
“हम उन्हें खरीदेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास पैसा कितना होगा. यदि रोहित ऑक्शन में आते हैं तो, मैं वाकई में मानता हूं कि उनपर बहुत ऊंची बोली लगेगी.”
ALSO READ: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स से धोनी समेत कई स्टार खिलाड़ी बाहर, थाला फैंस को झटका नही हुआ यकीन