Posted inक्रिकेट, न्यूज

वियान मुल्डर का दिल जीतने वाला खुलासा बताया क्यों नही तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड

Wiaan Mulder Brian Lara
वियान मुल्डर का दिल जीतने वाला खुलासा बताया क्यों नही तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड

Wiaan Mulder: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है? क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है? अगर नही तो हम आपको बता दें कि ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम दर्ज है. ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की विश्व रिकॉर्ड पारी खेली थी.

21 साल से अटूट ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) तोड़ने के बेहद करीब थे, लेकिन उन्होंने इस रिकॉर्ड को नही तोड़ा और कप्तान से बोलकर पारी की घोषणा करा दी. अब उन्होंने ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को न तोड़ने की वजह बताई है.

Wiaan Mulder ने खुद कर दी पारी की घोषणा

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां टीम की कप्तानी वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) कर रहे हैं, क्योंकि चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Final) जीताने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नही हैं, टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका की कप्तानी केशव महाराज को सौंपी गई थी.

हालांकि चोट की वजह से केशव महाराज (Keshav Maharaj) दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नही हैं, ऐसे में टीम की कप्तानी वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) संभाल रहे हैं. लारा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से वो मात्र 34 रन दूर थे, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन बना लिए थे, लेकिन अचानक उन्होंने पारी की घोषणा कर दी, जिसके बाद कुछ लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, तो कई लोग उन्हें बेवकूफ बता रहे हैं. अब वियान मुल्डर ने खुद ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है.

वियान मुल्डर ने कहा नही तोड़ना चाहता था ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड

वियान मुल्डर ने 367 रन बना लिए थे और मात्र 34 रन बनाकर वो इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे. किसी भी खिलाड़ी के करियर में ऐसे रिकॉर्ड बनाने का मौका बार-बार नहीं आता है, लेकिन वियान मुल्डर ने इस मौके को हाथ से जाने दिया. अब वियान मुल्डर ने इसके पीछे की भावुक कर देने वाली वजह बताई है.

वियान मुल्डर ने कहा कि

“मुझे लगा कि हमारी टीम के अब अच्छे रन बन गए हैं, ज़िम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए. दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाडी हैं. उचित होगा कि उस स्तर का खिलाड़ी ये बड़ा रिकॉर्ड बनाए रखे. अगर दोबारा भी मुझे मौका मिला तो मैं ऐसा ही करूंगा. शुकरी कॉनराड को भी ऐसा ही लगा, मैंने उनसे बात की थी. लारा एक लीजेंड हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हक़दार हैं.”

ALSO READ: 10 विकेट लेने के बाद लॉर्ड्स के मैदान से कटा Akash Deep का कटा पत्ता , तीसरे टेस्ट में रोहित के जिगरी को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...