Virat Kohli axar patel
लाइव मैच के दौरान विराट कोहली ने क्यों पकड़ा अक्षर पटेल का पैर, वजह जानकर बढ़ जाएगा किंग कोहली के लिए इज्जत

Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल की 4 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. इन टीमों के विपक्षी टीमें भी फाइनल हो चुकी है. भारतीय टीम (Team India) जहां ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में दुबई में भिड़ेगी. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) के बीच पाकिस्तान में खेला जाएगा.

भारतीय टीम अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) से भिड़ी जहां टीम इंडिया ने कीवी टीम को 44 रनों से हराकर अंतिम लीग मैच अपने नाम किया था. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने युवा आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के पैर पकड़ लिए.

Virat Kohli ने क्यों पकड़ा अक्षर पटेल का पैर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान दूसरी पारी में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अक्षर पटेल का पैर पकड़ा. दरअसल जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही और टीम 249 रन ही बना सकी, इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो केन विलियमसन को छोड़कर कोई और बल्लेबाज खेल में नजर नही आ रहा था.

केन विलियमसन भारत के लिए मुसीबत बने हुए थे. एक तरफ से जहां विकेट गिरते जा रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर केन विलियमसन जमे हुए थे. केन विलियमसन जब तक क्रीज पर खड़े थे ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच से दूर है, लेकिन केन विलियमसन जैसे ही अक्षर पटेल की गेंद पर चकमा खाकर अपना विकेट गंवा बैठे, उसके बाद मैच भारत के पक्ष में आ गया.

अक्षर पटेल ने जैसे ही अपना अंतिम ओवर खत्म किया, विराट कोहली (Virat Kohli) तुरंत उनके पास पहुंचे और अक्षर पटेल का पैर पकड़ लिया. इस दौरान विराट कोहली, अक्षर पटेल से कहना चाहते थे कि तुम महान हो जो तुमने विलियमसन को आउट कर दिया, लेकिन इस दौरान अक्षर पटेल ने अपने सीनियर का सम्मान दिखाते हुए उन्हें रोकने की पूरी कोशिस की.

अक्षर पटेल, विराट कोहली (Virat Kohli) का हाथ पकड़कर बार-बार रोक रहे थे, इसके बाद जब विराट कोहली खड़े हुए तो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ हंसने लगे.

वरुण चक्रवर्ती के फिरकी में फंसे कीवी

कीवी टीम के सामने जब भारतीय टीम ने मात्र 249 रन बोर्ड पर लगाया तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच गंवा बैठी है. हालांकि इसके बाद हार्दिक पंड्या ने आकर न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका दिया. इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने टीम इंडिया की कमान संभाली और उनके सामने पूरी टीम बेबस नजर आ रही थी, न्यूजीलैंड की टीम के 9 बल्लेबाजों को स्पिनर्स ने पवेलियन की राह दिखाई.

भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका वरुण चक्रवर्ती की रही, जिन्होंने 5 विकेट झटके और इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. कुलदीप यादव ने 2 और अक्षर पटेल एवं रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिले.

ALSO READ: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने पार की बेशर्मी की सारी हदें, मोहम्मद शमी को जानबूझकर मारी गेंद? दर्द से कंधा पकड़कर बैठा भारतीय गेंदबाज