Nitish Reddy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत भारतीय टीम (Team India) 20 फरवरी को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ मैच से दुबई में करने वाली है. भारतीय टीम ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दिया है और पूरी टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में दुबई पहुंच गई है. भारतीय टीम में एक नाम न देखकर फैंस काफी हैरान हैं और वो नाम है टीम इंडिया के युवा आलराउंडर नीतीश रेड्डी का.
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) की जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया है. हालांकि अब असली वजह सामने आई है कि क्यों नीतीश रेड्डी की जगह पर शिवम दुबे को मौका दिया गया है.
इस वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं Nitish Reddy
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) उस समय चर्चा में आए जब उन्हें आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद को कई मैचों में जीत दिलाई. नीतीश रेड्डी ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में टी20 डेब्यू करने का मौका मिला.
नीतीश कुमार रेड्डी ने टी20 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट डेब्यू किया और इस दौरान एक शतकीय पारी भी खेली, जिसके बाद उन्होंने खूब चर्चा बटोरी. नीतीश कुमार रेड्डी ने इस दौरान अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.
ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 के लिए भारतीय टीम में चुना गया, लेकिन वो चोटिल हो गये और उन्हें बाहर बैठना पड़ा. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) की जगह इंग्लैंड के खिलाफ शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल किया गया और अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नीतीश रेड्डी की जगह शिवम दुबे को ही मौका मिला है.
NCA में रिकवरी से गुजर रहे हैं नीतीश रेड्डी
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) की बात करें तो वो मौजूदा समय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन हो गया था, जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) भेजा गया और अभी तक वो वहीं हैं और रिकवरी के लिए मेहनत कर रहे हैं.
नीतीश रेड्डी को इसी वजह से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नही चुना गया, क्योंकि वो चोटिल हैं. अभी तक ये कन्फर्म नही हो सका है कि नीतीश रेड्डी कब तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे.