Mohammed Siraj Rohit Sharma

Mohammed Siraj: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है. पहली बार टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका नही दिया गया है. मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन वनडे में बेहतर रहा है. मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन वनडे में काफी बेहतर रहा है, मोहम्मद सिराज ने 44 वनडे मैचों में 24.06 की बेहतरीन औसत से 71 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में मोहम्मद सिराज का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट है.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में क्यों मौका नही मिला है, इसके बारे में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बात की है. इन दोनों ने बताया है कि आखिर क्यों मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जगह नही मिली है.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में क्यों नही मिली Mohammed Siraj को जगह?

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को दुबई जाना है, क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया है और दुबई में अपने मैच खेलेगी. दुबई की पिच तेज गेंदबाजो की उतनी मददगार नही होती है ऐसे में बीसीसीआई ने स्पिनर्स को ज्यादा तवज्जो दी है.

इसी वजह से भारत ने वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2024 की तरह चार स्पिनरों कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को चुना है. वहीं 3 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े में टीम इंडिया की घोषणा करते हुए कहा कि

‘हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें हमारे पास दोनों विकल्प हों यानी नई गेंद से गेंदबाजी का और डेथ ओवरों का भी.’

रोहित शर्मा ने बताया क्यों नही मिली Mohammed Siraj को जगह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को मौका न देने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि

‘हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आखिर में और मोहम्मद शमी नई गेंद से गेंदबाजी करे. अगर सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो वह उतना प्रभावित नहीं कर पाता.’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि

‘हमने इस पर विस्तार से बात की और हम तीन तेज गेंदबाजों को ही लेकर जा रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि सारे हरफनमौला उपलब्ध हों. सिराज के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. हमें विशेष भूमिका के लिए विशेष खिलाड़ी चाहिए.’

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल.

ALSO READ: बांग्लादेश दौरे के लिए गिल की कप्तानी में 15 खिलाड़ी का नाम फाइनल, 3 वनडे मैच से विराट-केएल राहुल बाहर, नायर को मौका