Posted inक्रिकेट, न्यूज

Mohammed Shami को क्यों नही मिला वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बताई वजह

Ajit Agarkar on Mohammed Shami
Mohammed Shami को क्यों नही मिला वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बताई वजह

Mohammed Shami: भारतीय टीम (Team India) इस समय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया को अब सिर्फ सुपर 4 में एक मैच खेलना है, जो श्रीलंका के खिलाफ होना है. भारतीय टीम ने जहां एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, वहीं श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच मात्र एक औपचारिकता है.

भारतीय टीम को इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस दौरान टीम इंडिया में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका नही मिला है. अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने इसके पीछे की वजह बताई है.

अजित अगरकर ने बताया क्यों नही मिला Mohammed Shami को मौका

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी के वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नही सका है. मोहम्मद शमी को एक बार फिर भारतीय टीम में जगह नही मिली है. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से जब इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि

अभी तक तो मेरे पास उनको लेकर कोई अपडेट नहीं है. शमी ने दिलीप ट्रॉफी में सिर्फ एक मैच खेला था, लेकिन उन्होंने पिछले 2 से 3 साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. मेरे हिसाब से वह बंगाल के लिए खेले थे और फिर उसके बाद दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे. हम सभी जानते हैं कि वह एक बतौर खिलाड़ी क्या कर सकते हैं, पर उन्हें थोड़ी क्रिकेट खेलनी होगी.”

2023 से ही टेस्ट टीम से बाहर हैं Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अंतिम बार टेस्ट जर्सी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल में भारत के लिए खेला था. इसके बाद से चोट की वजह से मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी से उन्होंने वापसी की, ऐसे में माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी वापसी होगी.

हालांकि बीसीसीआई की तरफ से उन्हें न तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जगह मिली और न ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में इस खिलाड़ी के वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें जगह नही मिला.

चोट के बाद लय में नजर नहीं आ रहे Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जब से चोट के बाद वापसी की है, उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इसी दौरान वो चोटिल हुए और जब से वापसी की है, वो कुछ खास नही कर सके हैं. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला, लेकिन वो कुछ खास नही था.

मोहम्मद शमी के लिए आईपीएल 2025 भी अच्छा नही रहा, उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट निकाले थे, इसके साथ ही वो काफी महंगे भी साबित हुए थे, उन्होंने लगभग 11.23 के इकॉनमी से रन लुटाया है.वहीं दिलीप ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने 136 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट लिया और उनके टीम इंडिया में वापसी न होने के यही कारण नजर आ रहे हैं.

ALSO READ: हारिस रऊफ के बाद अब मोहसिन नकवी भी नीचता पर उतरे, सरेआम बनाया भारत का मजाक, पाकिस्तान पर लग सकता है बैन!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...