Riyan Mayank and Shivam Dube

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. बीसीसीआई ने बीते रात इस दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बेहद ही कमजोर टीम चुनी है.

बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग को जगह नही दी है. बीसीसीआई ने ऐसा करने की वजह भी बताई है. आइए जानते हैं बीसीसीआई ने इन तीनो खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर क्यों रखा है.

बीसीसीआई ने बताई मयंक, रियान और शिवम दुबे को बाहर करने की वजह

बीसीसीआई ने बीते रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है, लेकिन इस टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग को जगह नही मिली है. बीसीसीआई ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि ये तीनो ही खिलाड़ी मौजूदा समय में चोटिल हैं और एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि

“मयंक यादव और शिवम दुबे चयन के लिए उपलब्ध नही थे, क्योंकि ये दोनों इंजरी से गुजर रहे हैं. रियान पराग अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और अपने दाएं कंधे की इंजरी से उबर रहे हैं.”

इसके अलावा कुलदीप यादव भी चयन के लिए उपलब्ध नही थे. बीसीसीआई ने इन सभी खिलाड़ियों को टीम से ड्राप नही किया है और उम्मीद है कि अगले टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

यश दयाल, विजयकुमार वैशाक और रमनदीप को मिला है मौका

यश दयाल को भारतीय टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नही मिला था. अब जब मयंक यादव चोटिल हैं तो एक बार फिर यश दयाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है और उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो डेब्यू करेंगे.

इसके साथ ही इमर्जिंग एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के वजह से रमनदीप को मौका मिला है. इसके साथ ही विजयकुमार वैशाक को भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान ,यश दयाल

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद Gautam Gambhir नहीं रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, सचिन तेंदुलकर का ये करीबी होगा भारतीय टीम का नया कोच!