Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad Gautam Gambhir
ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को इस वजह से गौतम गंभीर ने दिखाया बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर का रास्ता!

Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कल रात हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने कई बड़े फैसले लिए हैं. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को 3 साल बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है, तो वहीं मयंक यादव (Mayank Yadav) और हर्षित राणा (Harshit Rana) को पहली बार डेब्यू का मौका दिया गया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के बाद भी नजरअंदाज किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आराम दिया गया है, तो वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम में जगह नही दी गई है.

Ishan Kishan को नही मिला टीम इंडिया में मौका

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बुची बाबू टूर्नामेंट और दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नही दी गई है. ईशान किशन ने इन दोनों ही टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेली थी, लेकिन फिर भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नही दिया गया है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना अंतिम मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, उसके बाद से इस खिलाड़ी को दोबारा टीम इंडिया में मौका नही दिया जा रहा है. ईशान किशन को बीसीसीआई लगातार नजरअंदाज कर रही है. घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नही दिया जा रहा है.

इस वजह से Ishan Kishan और ऋतुराज गायकवाड़ को नही मिला टीम इंडिया में मौका

ईशान किशन को बीसीसीआई की चयन समिति ने मुंबई के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया में ईरानी कप के लिए चुना है, जो टूर्नामेंट 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जायेगी. रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है और यही वजह है कि उन्हें भी टी20 सीरीज में मौका नही दिया गया है.

हालांकि चयनकर्ता चाहते तो इन खिलाड़ियों को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए चुन सकते थे, लेकिन ईरानी कप की वजह से शायद चयनकर्ता इन्हें आराम देना चाहते हैं और यही वजह है कि ईशान किशन और ऋतुराज को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नही चुना गया है.

ALSO READ: अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने चुनी ऑल टाइम ODI वर्ल्ड-11, पाकिस्तान के 4, भारत के 3, श्रीलंका के 2 और अफगानिस्तान के सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह