Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां पर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है, लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में हार्दिटक पंड्या (Hardik Pandya) को शामिल नहीं किया गया है। जिसकों लेकर एक खबर सामने आइए है। तो आइए आपको भी बताते है कि आखिर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है।
टेस्ट टीम ने Hardik Pandya को नहीं मिला स्थान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह न मिलने का कारण हार्दिक खुद हैं। दरअसल हार्दिक पंड्या का कहा कहना है कि अब वह टेस्ट फॉर्मेंट के मुकाबले नहीं खेलने चाहते हैं।
हार्दिक पंड्या ने यह बात टीम का ऐलान होने से पहले ही चयनकर्ताओं को बता दी थी। जिसके बाद ही चयनकर्ताओं ने उन्हे टीम में शामिल नहीं किया हैं।
सबसे बड़ा कारण है पंड्या की इंजरी
जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय इंजरी से जुझ रहे हैं, ऐसे में उनके लिए लंबे फॉर्मेट के मुकाबले खेलना मुश्किल साबित हो सकता है।
साल 2018 में पंड्या ने आखिरी बार इंग्लैंज के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था, जिसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने लगे थे। इसी के साथ ही BCCI ने भी पंड्या को लंबे फॉर्मेंट के मुकाबले खेलने की इजाजत नहीं दी है।
ऐसा रहा है Hardik Pandya का टेस्ट करियर
हार्दिक पंड्या के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 11 मैचों की 18 पारियां खेली है जिसमें उनका काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। इनव 18 पारियों में उन्होंने 532 रन अपने खाते में जोड़े है। इसके अलावा पंड्या की टेस्ट में सबसे बेहतर पारी कि बात करें तो वह 108 रनों की रही है।
इन पारियों में पंड्या ने 1 शतक और 4 अर्ध शतक अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 18 पारियों में 3.30 के औसत से 17 विकेट चटकाएं हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, KL राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।