Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब खत्म हो चूका है. भारत ने 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप अपने नाम किया है. टीम इंडिया (Team India) की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रहा. वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एंकर की भूमिका निभाई.
भारत के टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के साथ ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के अलावा आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास का ऐलान किया. इन दोनों के अलावा भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आयेंगे.
Rohit Sharma के संन्यास के बाद अब कौन होगा टी20 टीम का कप्तान
भारत के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ है कि अब रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम का नया कप्तान कौन होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद टी20 में कप्तान का पद खाली है. भारतीय टीम को अगले महीने जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के नये कप्तान की हुई है, लेकिन जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, वो परमानेंट कप्तान नहीं है. अभी टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाएगा.
हार्दिक पंड्या होंगे टीम इंडिया के नये कप्तान
जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम के टी20 कप्तान शुभमन गिल से कप्तानी छीन ली जाएगी. शुभमन गिल की जगह हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के नये कप्तान होंगे. हार्दिक पंड्या, टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से आराम पर हैं, ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन जब हार्दिक पंड्या वापसी करेंगे वो टीम के कप्तान होंगे.
टी20 विश्व कप 2024 के पहले से ही सभी को ये पता था कि ये टी20 विश्व कप विराट कोहली और रोहित शर्मा का अंतिम टी20 विश्व कप है. अब ये दोनों खिलाड़ी टी20 खेलते नजर नहीं आयेंगे, लेकिन इन खिलाड़ियों के संन्यास के बाद अब ये अधिकारिक हो गया है.
भारतीय टीम जब टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारी थी, तो उसके बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था, दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले भारतीय टीम में वापसी की और भारत को टी20 विश्व कप 2024 का विजेता बनाया.
टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे. हालांकि जब वो चोटिल थे, तो कभी टीम की कमान शुभमन गिल तो कभी सूर्यकुमार यादव क्व हाथो में थी.