Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने 474 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 105 रन पहले 359 रनों पर पहली पारी में आउट कर दिया, जिसके बाद दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 184 रनों से हरा दिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.
चौथे टेस्ट मैच में भारतीय (Team India) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फ्लॉप रहे ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग तेज हो गई है, अब रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा 5वें टेस्ट मैच से खुद को बाहर कर सकते हैं.
Rohit Sharma हुए बाहर तो ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया, जहां भारतीय टीम 1 बदलाव के साथ उतरी थी, इस दौरान शुभमन गिल को बाहर करके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वाशिंगटन सुंदर को जगह दी थी. वाशिंगटन सुंदर को बतौर स्पिनर गेंदबाज टीम में शामिल किया गया था.
वाशिंगटन सुंदर को मौका जरुर दिया गया था, लेकिन उनसे बल्लेबाजी ही कराई गई ही, उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नही मिला था. वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 50 रन बनाए थे, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जाना मुश्किल है. अब सवाल है कि अगर रोहित शर्मा खुद को 5वें टेस्ट मैच से बाहर करते हैं, तो उनकी जगह कौन लेगा.
Aakash Chopra: “Gill is the second-highest scorer this year, but he had to be dropped, and all of this happened because he (Rohit Sharma) started thinking only about himself instead of what could have been better for the team.”
– Thoughts?
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 31, 2024
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को मौका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर 5वें टेस्ट मैच से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. वहीं टीम की कप्तान जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आ सकते हैं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में जीत हासिल की थी. अब अंतिम टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वो टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
रोहित शर्मा ने चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद साफतौर पर कहा था कि शुभमन गिल को बाहर नही किया गया था. उन्हें वाशिंगटन सुंदर की वजह से आराम दिया गया था. रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि
“मैंने उनसे बात की थी, जब आप किसी को बाहर कर रहे होते हैं, चाहे वह किसी भी कारण से हो, तो आप उनसे बात करेंगे और बातचीत में यह बात सामने आई कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है. हम गेंदबाजी में ज्यादा सहूलियत चाहते थे और इसलिए हमने एक ऑलराउंडर को चुना. हम अपनी बैटिंग लाइनअप को मजबूत करना चाहते थे. गेंदबाज के लिए बल्लेबाज से समझौता करना कुछ ऐसा नहीं था जो मैं करना चाहता था.”