Ajit Agarkar: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) के कल टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में चुनी गई भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है, जबकि इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी टीम इंडिया में टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद वापसी की है.
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने टॉप ऑर्डर के कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. भारत के पास बतौर ओपनर टीम में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (Abhishek Sharma, Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill) शामिल हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा. अब इसका जवाब खुद भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने दी है.
Ajit Agarkar ने कहा ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान किया. वहीं इस दौरान दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. इसी बीच जब शुभमन गिल का नाम एशिया कप 2025 की टीम में दिखा तो रिपोर्टर ने अजित अगरकर से पूछा कि भारत के लिए कौन से 2 खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते दिखेंगे.
अजित अगरकर ने इस सवाल का जवाब बेहद खूबसूरत अंदाज में दिया और उनके जवाब से साफ है कि कौन से 2 खिलाड़ी एशिया कप 2025 में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. अजित अगरकर ने कहा कि
“अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल और संजू सैमसन ओपनिंग के लिए भारत के पास 2 सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं, लेकिन इसका अंतिम फैसला कोच और कप्तान यूएई पहुंचने के बाद करेंगे.”
AJIT AGARKAR ABOUT OPENING COMBINATION:
“Gill and Sanju – two very good opening options to have alongside Abhishek Sharma. Captain & Coach will take the call after reaching Dubai”. pic.twitter.com/brUzyYWuL9
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके पीछे का कारण साफ है, क्योंकि संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है, ऐसे में वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. संजू सैमसन के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने से तिलक वर्मा के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है, जो नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं.
भारत के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का ये फैसला बेहद गलत है, क्योंकि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में शुभमन गिल को टीम इंडिया में जगह देने का कोई मतलब नही बन रहा था. वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर तिलक वर्मा बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे.