IND vs NZ: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेला जा रहा है. अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई में होना है. भारतीय टीम (Team India) पहले भी न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को ग्रुप में शिकस्त दे चुकी है. अब इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच खेला जायेगा.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के कई मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं, ऐसे में इस मैच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर फाइनल मैच बारिश या किसी वजह से रद्द हुआ तो कौन सी टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनेगी.
बारिश हुआ तो कौन सी टीम बनेगी विजेता
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अगर बारिश होती है, तो उसके लिए आईसीसी ने एक दिन का रिजर्व डे रखा है. अगर 9 मार्च को बारिश हुई तो फिर फाइनल मुकाबला अगले दिन यानि की 10 मार्च को खेला जाएगा. अगर 10 मार्च को भी बारिश होती है, तो भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
हालांकि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ 1 बार ऐसा हुआ है, जब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में बारिश ने खलल डाली हो. चैम्पियंस ट्रॉफी 2002 श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया था, उस दौरान फाइनल के दिन झमाझम बारिश हुई थी और मैच नही खेला जा सका था, वहीं उसके अगले दिन भी बारिश हुई थी, जिसके बाद भारत और मेजबान टीम श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया था.
India Vs New Zealand in an ICC Final:
2000 Knockout Cup – NZ Won.
2021 WTC – NZ Won. pic.twitter.com/2Eh5UCUD1R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
IND vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में नही है बारिश की उम्मीद
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की बात करें तो इस दिन बारिश की कोई सम्भावना नजर नही आ रही है. AccuWeather के रिपोर्ट की मानें तो 9 मार्च को बारिश होने की कोई उम्मीद नही है. इस दिन तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ऐसे में फाइनल मैच (IND vs NZ) देखने आने वाले फैंस को गर्मी परेशान कर सकती है. इसके साथ ही फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा और जो टीम अच्छा खेलेगी वही टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब लेकर अपने घर जायेगी, वहीं दूसरी टीम खाली हाथ घर लौटेगी.