Vijaykumar Vyshak

Vijaykumar Vyshak: बीसीसीआई (BCCI) ने कल रात साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए एक बार फिर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, इनमे रमनदीप (Ramandeep), यश दयाल (Yash Dayal) और विजय कुमार वैशाक (Vijaykumar Vyshak) को टीम इंडिया में जगह दी गई है. वहीं टीम से मयंक यादव (Mayank Yadav), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रियान पराग (Riyan Parag) चोट की वजह से बाहर हो गये हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कर्नाटक के गेंदबाज विजय कुमार वैशाक (Vijaykumar Vyshak) को पहली बार मौका मिला है, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि कौन है विजय कुमार वैशाक?

कौन है Vijaykumar Vyshak?

विजय कुमार वैशाक (Vijaykumar Vyshak) की बात करें तो वो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम का हिस्सा हैं, तो वहीं आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं, सबसे पहले उन्होंने डेविड वार्नर का विकेट लेकर चर्चा बटोरी थी. विजय कुमार वैशाक ने 24 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में कर्नाटक के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था.

इसके बाद 5 नवंबर 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 में कर्नाटक के लिए विजय ने अपना टी2020 डेब्यू किया. वहीं 17 फरवरी 2022 को रणजी ट्रॉफी 2021-22 में कर्नाटक के लिए विजय को फर्स्ट क्लास डेब्यू का मौका मिला. आईपीएल 2023 में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

रजत पाटीदार के बाद होने के बाद 7 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और इसके 8 दिन बाद 15 अप्रैल 2023 को उन्हें आरसीबी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला. विजय कुमार वैशाक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर बल्लेबाज की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी पर फोकस किया और अब बतौर आलराउंडर खेलते हैं.

Vijaykumar Vyshak का कैसा रहा है अब तक का करियर

विजय कुमार वैशाक ने अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 47 पारियों में उन्होंने 24.11 की औसत से 507 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 99 विकेट झटके हैं. वहीं लिस्ट ए की बात करें तो लिस्ट ए की 21 मैचों की 6 पारियों में उनके नाम 96 रन दर्ज हैं, तो वहीं इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने 34 विकेट झटके हैं.

विजय कुमार वैशाक ने अब तक कुल 30 टी20 मैचों में 35 रन बनाए हैं, तो गेंदबाजी में उन्होंने 42 विकेट चटकाए हैं. वहीं आईपीएल में आरसीबी की तरफ से उन्हें 2 सीजन में कुल 11 मैच खेलने का मौका मिला है, इस दौरान उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं.

ALSO READ: WTC FINAL के बाद रोहित शर्मा छोड़ेंगे टेस्ट कप्तानी, शुभमन गिल नही ये युवा खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान!