भारतीय टीम (Team India) के स्टार ओपनर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते नजर नही आते हैं, इसके पीछे की वजह हाल ही में उन्होंने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शिखर धवन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कपान थे, लेकिन शुरुआती मैचों में चोटिल होने के बाद उन्हें ज्यादा मौके नही मिले और अभी हाल ही में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का कुछ साल पहले उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हुआ था, जिसके बाद अभी हाल ही में उन्होंने नाम न बताते हुए ये संकेत दिया था कि वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है और बताया है कि वो आयरलैंड की सोफी शाइन (Sophie Shine) को डेट कर रहे हैं.
कौन हैं और क्या करती हैं सोफी शाइन
सोफी शाइन की बात करें तो वो आयरलैंड से सम्बंध रखती हैं. सोफी शाइन मार्केटिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं. अभी हाल ही में शिखर धवन और शोफी शाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक और ऑफिसियल किया है. शोफी शाइन और शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “माय लव”
शोफी शाइन की बात करें तो वो सोशल मीडिया और मार्केटिंग की दुनिया में एक जानामाना नाम हैं. शोफी शाइन के इंस्टाग्राम पर 134K फॉलोअर्स हैं, वो 2018 से नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन के लिए काम कर रही हैं और इस वक्त में प्रोडेक्ट कंसल्टेशन में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं.
शोफी शाइन फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं और यहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उन्हें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ स्पॉट किया गया था. शोफी शाइन काफी एजुकेटेड हैं, उन्होंने आयरलैंड में लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री हासिल कर रखी है.
2 साल पहले हो चूका है Shikhar Dhawan का तलाक
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक कॉमन फ्रेंड की मदद से आयशा मुखर्जी से दोस्ती की थी, जिसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा और 2012 में शिखर धवन ने भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी से शादी कर ली थी, उस समय आयशा का उनके पहले पति से तलाक हो चूका था और उनकी 2 बच्चियां थीं, इसके बाद शिखर धवन और आयशा का एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर रखा गया.
हालांकि 2 साल पहले किसी वजह से दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और आयशा एक बार फिर भारत छोड़कर अपने बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गईं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जब पिछले साल पंजाब किंग्स के कप्तान थे, तो उस दौरान भी कई बार सोफी शाइन को स्टैंड में देखा गया था, लेकिन तब इस पर किसी ने ध्यान नही दिया, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जब दोनों एक साथ मैच देखते नजर आए तब पहली बार लोगों का ध्यान इस कपल पर गया और अब दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करके सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.