Who is Lee Fortis: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी आईसीसी विश्व चैम्पियन 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत खेली जा रही है. अब तक इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके 2 मैच इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने अपने नाम किया है, वहीं 1 मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) को जीत नसीब हुई है, जबकि 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है.
अब इस टेस्ट सीरीज का 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाना है. इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहती है, जिससे वो सीरीज को ड्रा पर खत्म कर सके, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस (Lee Fortis) के बीच झड़प हुई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ओवल के चीफ क्यूरेटर Lee Fortis और गौतम गंभीर के बीच क्यों हुई लड़ाई
भारतीय टीम को 31 जुलाई को अंतिम और 5वां टेस्ट मैच खेलना है, 5वां टेस्ट मैच ओवल में खेला जाना है और इसके लिए पिच तैयार है अब मैच से 2 दिन पहले जब भारतीय कोच गौतम गंभीर अपने सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ पिच देखने पहुंचे तो ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस (Lee Fortis) ने भारतीय खिलाड़ियों और कोच से कहा कि वो पिच के चारो तरफ लगी रस्सी से 2.5 मीटर दूर रहें, क्योंकि पिच खराब हो सकती है.
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इसके बाद ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस से कहा कि “तुम हमे मत सिखाओ कि क्या करना है.” भारतीय टीम के खिलाड़ी ओवल में जब पिच देखने पहुंचे तो वो स्पाइक शूज भी नही पहने थे, जिससे पिच को नुकसान हो, लेकिन ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ शर्मनाक हरकत की.
कौन है ओवल के चीफ क्यूरेटर Lee Fortis?
ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस (Lee Fortis) की बात करें तो वो किआ ओवल के मुख्य ग्राउंड्समैन हैं. ये मैदान काउंटी क्रिकेट टीम सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का मुख्यालय है और ली फोर्टिस का काम इस पिच की तैयारी करना और इसका रख रखाव करना है. ली फोर्टिस काफी समय से सरे प्रणाली का हिस्सा हैं.
ली फोर्टिस सबसे पहले 2006 में सरे प्रणाली से सहायक मुख्य ग्राउंड्समैन के तौर पर जुड़े थे, जिसके 6 सालों बाद उन्हें 2012 में सरे प्रणाली का मुख्य ग्राउंड्समैन बनाया गया. इसके बाद 2023 में इस दिग्गज को पिच उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया. वहीं 2024 में ली फोर्टिस ने लगातार तीसरे साल के सर्वश्रेष्ठ मल्टी-डे पिच का खिताब भी जीता है.
ALSO READ:भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से कर दिया मना तो इस टीम को होगा फायदा