Who is Mangesh Yadav: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन आज दुबई के अबू धाबी में हुआ. आज कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी, वहीं कई खिलाड़ी अन्सोल्ड रहे. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कैमरून ग्रीन (Cameron Green) सबसे महंगे खिलाड़ी बने, वहीं इस मिनी ऑक्शन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भी खरीददार मिल गया है.
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में एक खिलाड़ी ऐसा भी देखने को मिला, जिसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) ने उसके बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इस खिलाड़ी का नाम मंगेश यादव (Mangesh Yadav) है.
कौन है Mangesh Yadav?
मंगेश यादव (Mangesh Yadav) की बात करें तो वो घरेलू टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हैं. इसी राज्य से आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी आते हैं. मंगेश यादव ने MP टी20 लीग 2025 में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, इस दौरान उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
मंगेश यादव दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवाने में महारत रखते हैं और सटीक यॉर्कर डालने में माहिर हैं. 23 साल का ये खिलाड़ी पावरप्ले और डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी करने में माहिर है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ये खिलाड़ी विस्फोटक पारी खेलने में भी माहिर है. मंगेश यादव ने बूची बाबू टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ 75 रनों की पारी खेलकर इसे साबित भी किया है.
मंगेश यादव के लिए इन टीमों ने लगाई बोली
मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने जमकर बोली लगाई. मंगेश यादव का नाम जब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दिखा तो उनका बेस प्राइस 30 लाख रूपये था. मंगेश यादव पर चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बोली लगाई, लेकिन अंत में मंगेश यादव को उनके बेस प्राइस से 17 गुना कीमत यानि 5 करोड़ रूपये देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से आरसीबी की टीम ने उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-2026) में इस खिलाड़ी ने 3 विकेट झटका है और एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए 28 रन भी बनाए थे.
